MS Dhoni से ध्रुव जुरेल की तुलना पर भड़के सौरव गांगुली, पूर्व कप्तान की तारीफ में कह दी बड़ी बात

MS Dhoni News: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की तुलना टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से होने लगी है. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी इस बहस में कूद पड़े हैं. लेकिन उन्होंने इस तुलना को सही नहीं बताया.

By AmleshNandan Sinha | March 3, 2024 10:59 PM
an image

क्रिकेट के जानकार टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की तुलना टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से करने लगे हैं. जुरेल को भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में जगह मिली है. जुरेल ने दो टेस्ट खेले हैं, लेकिन कई पूर्व क्रिकेटरों द्वारा उनकी तुलना महान एमएस धोनी से की जा चुकी है. भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने जुरेल को अगला धोनी करार दिया है, जबकि पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले को लगता है कि इस युवा खिलाड़ी के पास पूर्व भारतीय कप्तान जितना अच्छा बनने के सभी कारण मौजूद हैं. जूरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में मैच जिताऊ 90 रन बनाए और दूसरी पारी में भी नाबाद 39 रन बनाकर भारत को जीत दिलाने में मदद की.

MS Dhoni News: धोनी से जुरेल की तुलना सही नहीं

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी ध्रुव जुरेल की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. हालांकि उन्होंने धोनी से उनकी तुलना को जल्दबाजी करार दिया. उन्होंने इस युवा खिलाड़ी की तुलना धोनी से करने से परहेज किया. गांगुली ने कहा कि यह देखना शानदार था कि ध्रुव जुरेल मुश्किल विकेट पर दबाव में क्या टेस्ट मैच खेला. इसमें बहुत प्रतिभा है लेकिन अगर आप सीढ़ी से एक बार नीचे चले जाते हैं तो वापसी करना बहुत मुश्किल होगा. एमएस धोनी, धोनी हैं.

MS Dhoni News: गांगुली ने जुरेल की प्रतिभा की तारीफ की

सौरव गांगुली ने रेवस्पोर्ट्ज से बातचीत में कहा कि जुरेल में प्रतिभा है, इसमें कोई संदेह नहीं है. लेकिन एमएस धोनी को एमएस धोनी बनने में 15-20 साल लग गए. इसलिए जुरेल को खेलने दीजिए. गांगुली ने कहा कि जुरेल की स्पिन और गति को विकेट के पीछे रोकने की झमता शानदार है और सबसे महत्वपूर्ण है कि उन्होंने दबाव में प्रदर्शन किया. गांगुली ने कहा कि आप एक युवा खिलाड़ी में यही तलाशते हैं.

MS Dhoni News: ध्रुव ने खेली शानदार पारी

ध्रुव जुरेल ने राजकोट के तीसरे टेस्ट में पहली पारी में 46 रन बनाकर अपने प्रदर्शन की शानदार झलक दिखाई. इसके बाद जुरेल ने रांची में चौथे टेस्ट में दोनों पारियों में भारत को संकट से उबारने का काम किया. खेल के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी जुरेल की काफी तारीफ की थी. रोहित ने कहा कि 23 वर्षीय खिलाड़ी ने मुश्किल गेंद का सामना किया. उन्होंने संयम और परिपक्वता का प्रदर्शन किया और अपनी टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई.

MS Dhoni News: पांचवें टेस्ट में बुमराह करेंगे वापसी

टीम इंडिया को उम्मीद होगी कि जुरेल पांचवें और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अपने उसी प्रदर्शन को दुहराएंगे. वैसे भी भारत ने इस सीरीज के तीन मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि की है कि चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया था और वह पांचवें टेस्ट मैच में वापसी के लिए तैयार हैं. चोटिल केएल राहुल एक बार फिर चूक गए हैं. उन्हें सीरीज के दौरान ही चोट लगी थी लेकिन वह फिट होने में कामयाब नहीं हुए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version