53 साल के हुए सौरव गांगुली, दादा के बर्थडे पर जानें वो 8 रिकॉर्ड, जिनका टूटना है बहुत मुश्किल

Sourav Ganguly Birthday Tribute 8 Iconic Records that are still unbroken: सौरव गांगुली, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को नया आत्मविश्वास और आक्रामकता दी, आज 8 जुलाई को 53 वर्ष के हो गए. उन्होंने 11,363 वनडे रन, लगातार चार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड और वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे बड़ा स्कोर (183 रन) जैसे कई अविस्मरणीय रिकॉर्ड बनाए. उनके रिकॉर्ड और नेतृत्व की विरासत आज भी युवा क्रिकेटरों को प्रेरणा देती है.

By Anant Narayan Shukla | July 8, 2025 11:59 AM
an image

Sourav Ganguly Birthday Tribute 8 Iconic Records that are still unbroken: भारतीय क्रिकेट के महानतम कप्तानों में से एक सौरव गांगुली आज 53 साल के हो गए. 8 जुलाई 1972 को कोलकात में जन्मे इंडियन क्रिकेट के दादा ने मेन इन ब्लू के अंदर साहस और आक्रामकता की नींव डाली. उन्होंने खिलाड़ियों के अंदर जीत का जज्बा भरा और विदेशों में भी स्लेजिंग का जवाब उसी तरह से दिया. उनके जन्मदिन के अवसर पर हम उनके उन 5 यादगार रिकॉर्ड्स को याद कर रहे हैं, जो आज भी क्रिकेट इतिहास में दर्ज हैं. “प्रिंस ऑफ कोलकाता” गांगुली अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार चार वनडे मैचों में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता. उनके नाम 11,363 वनडे रन, विश्व कप में भारत की ओर से सबसे बड़ा स्कोर (183 रन) और कई ICC टूर्नामेंट रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. लॉर्ड्स में डेब्यू शतक से लेकर भारत की विदेशी सरजमीं पर सफलता की परिभाषा बदलने तक, गांगुली की विरासत आज भी प्रेरणास्रोत है.

1. वनडे में लगातार चार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी 

सौरव गांगुली का यह अनोखा रिकॉर्ड आज भी कायम है, जो उनके शानदार फॉर्म और निरंतर प्रदर्शन को दर्शाता है. यह उपलब्धि 1997 में पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ आई थी. इस तरह का निरंतर प्रभाव डालना किसी भी क्रिकेटर के लिए दुर्लभ और उल्लेखनीय है.

2. एक ही विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय 

2003 विश्व कप में गांगुली ने तीन शतक जड़े, जो किसी भी भारतीय द्वारा एक ही विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक हैं. उनके नेतृत्व में भारत फाइनल तक पहुँचा और टूर्नामेंट में सिर्फ दो मैच हारा और अंतिम हार फाइनल में ही आई. इस प्रदर्शन ने उन्हें विश्व मंच पर एक सफल कप्तान और बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया.

3. दुनिया में सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप करने वाले बल्लेबाज 

वनडे क्रिकेट में सबसे सफल बल्लेबाजी साझेदारी का रिकॉर्ड सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी के नाम है. इस आइकोनिक जोड़ी ने 176 पारियों में साथ बल्लेबाजी करते हुए लगभग 48 की औसत से 8227 रन जोड़े. गौर करने वाली बात यह है कि अब तक कोई और जोड़ी वनडे में 6000 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सकी है.

4. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 

गांगुली ने 2000 की ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल ( पहले नॉकआउट टूर्नामेंट कहा जाता था) में 117 रन बनाकर आज तक इस फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाए रखा है. इस पारी ने भारत को पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँचाया. उनकी यह पारी दबाव में खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में गिनी जाती है.

5. ICC चैंपियंस ट्रॉफी में तीन शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी 

गांगुली इस टूर्नामेंट में तीन शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने, जो उनकी निरंतरता और बड़े मैचों में प्रदर्शन को दर्शाता है. उन्होंने ये शतक 2000 संस्करण में लगाए, जब भारत फाइनल तक पहुँचा था. इस प्रदर्शन ने ICC टूर्नामेंट में भारत की विश्वसनीयता को मजबूत किया.

6. वनडे में 10,000+ रन, 100+ विकेट और 100+ कैच का अनोखा रिकॉर्ड 

गांगुली केवल पांच ऐसे खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने वनडे में यह दुर्लभ ऑलराउंड रिकॉर्ड हासिल किया. उनकी स्विंग गेंदबाजी ने कई महत्वपूर्ण मौकों पर टीम को ब्रेकथ्रू दिलाया. फील्डिंग में उनकी पकड़ भी शानदार रही, खासकर स्लिप और कवर पोजिशन में.

7. विश्व कप में भारत की ओर से सबसे बड़ा स्कोर 

1999 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ बनाए गए 183 रन आज भी किसी भी भारतीय खिलाड़ी का विश्व कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. यह पारी राहुल द्रविड़ के साथ 318 रनों की साझेदारी का हिस्सा थी, जो उस समय एक वर्ल्ड रिकॉर्ड थी. इसने भारत की बल्लेबाजी को नई ऊँचाई दी और गांगुली की तूफानी शैली को उजागर किया.

8. टेस्ट डेब्यू पर शतक और अंतिम पारी में गोल्डन डक

गांगुली अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट डेब्यू पर शतक और करियर की अंतिम पारी में पहली ही गेंद पर शून्य बनाया जो एक दुर्लभ संयोग है. उन्होंने 1996 में लॉर्ड्स पर 131 रन की पारी से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. यह उनके शुरुआत और क्रिकेट के अंत का गजब कांबिनेशन रहा.

इंग्लैंड में विराट कोहली IND vs ENG टेस्ट नहीं, बल्कि यहां बने दर्शक, 101 मैच जीतने वाले खिलाड़ी को बताया योद्धा

RCB के स्टार बॉलर यश दयाल पर दर्ज हुई FIR, युवती ने लगाया था यौन शोषण का आरोप

डबल सेंचुरी और आकाश दीप के 10 विकेट नहीं, शुभमन गिल ने बताया दूसरे टेस्ट में क्या था सबसे स्पेशल मोमेंट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version