Sourav Ganguly Car Accident: सौरव गांगुली की कार का एक्सीडेंट, लॉरी ने मारी टक्कर 

Sourav Ganguly Car Accident: पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की कार दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गई.

By Aman Kumar Pandey | February 21, 2025 2:36 AM
an image

Sourav Ganguly Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की कार गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब वे बर्धमान में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. दुर्घटना दुर्गापुर एक्सप्रेसवे के दांतनपुर इलाके में हुई, जहां उनकी रेंज रोवर कार को एक लॉरी ने टक्कर मार दी.

मिली जानकारी के अनुसार, बारिश के दौरान सौरव गांगुली का काफिला सामान्य गति से आगे बढ़ रहा था. इसी दौरान एक लॉरी तेजी से काफिले के नजदीक आई और दबाव बनाने लगी, जिससे यह हादसा हुआ. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उनके ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे चल रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं.

इस दुर्घटना में गांगुली की कार को पीछे से भी टक्कर लगी, लेकिन सौभाग्य से कोई भी घायल नहीं हुआ. हालांकि, उनके काफिले में शामिल दो अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे के बाद गांगुली को करीब 10 मिनट तक सड़क पर रुकना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने अपनी यात्रा जारी रखी और बर्धमान विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस घटना में सौरव गांगुली सुरक्षित रहे और एक बड़ी दुर्घटना टल गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version