World Cup 2023: बजरंग बली का भक्त है ये साउथ अफ्रीका का खिलाड़ी, बल्ले पर लिखा है ‘ॐ’

साउथ अफ्रीका के ऑल राउंडर खिलाड़ी केशव महाराज के बल्ले में ओम लिखा हुआ पाया गया. ये कोई चौकाने वाली बात नहीं है. कई बार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के पोस्ट में 'जय श्री राम' भी लिखा है.

By Vaibhaw Vikram | October 19, 2023 4:27 PM
an image

भारत की अगुवाई में खेला जा रहा विश्व कप मुकाबला, दो बड़े उलटफेर के साथ काफी रोमांचक मोड ले लिया है. अभी तक खेले गए मुकाबलों से ये साफ हो गया है कि आप किसी भी टीम को कम आंक सकते हैं.

17 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से मात देकर पॉइंट्स टेबल पर उलटफेर कर दिया.

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी केशव महाराज ने 40 रन की पारी तो खेली मगर मैच ना जीता सके.

मैच के दौरान पाया गया कि उनके बल्ले में ओम लिखा है. जिसको देखकर सभी आश्चर्यचकित हो गए.

बता दें ये कोई नई बात नही है. केशव महाराज भारतीय मूल के हैं और मंदिर जाकर पूजा अर्चना भी करते हैं. कई तस्वीरों में उन्हें मंदिर के बार भी देखा गया है.

साउथ अफ्रीका के कप्तान रह चुके केशव महाराज ने कई दफा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जय श्री राम पोस्ट किया है.

एक इंटरव्यू के दौरान केशव महाराज के पिता आत्मानंद महाराज ने बताया था कि उनके पूर्वज भारत में उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. उनका घर सुल्तानपुर में था.

बता दें केशव महाराज के पिता भी क्रिकेटर थे. घरेलू क्रिकेट में वह विकेटकीपिंग करते थे. मगर उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला. केशव के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि केशव बजरंग बली के बहुत बड़े भक्त हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version