ट्राई सीरीज के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोरियाई टीम ने 20 ओवरों में 185/5 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जवाब में फिलीपींस की टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर सिमट गई. यह मुकाबला टूर्नामेंट का पांचवां मैच था और साउथ कोरिया के लिए बेहद खास बना. क्रिकेट, जो साउथ कोरिया में अभी भी सीमित लोकप्रियता रखता है, वहां की टीम के लिए यह जीत उत्साहवर्धक संकेत है. साउथ कोरिया की यह कामयाबी ग्लोबल क्रिकेट के लिए भी एक नया संकेत है कि अब एशिया के नए कोने से भी क्रिकेट की आवाज उठ रही है.
साउथ कोरिया ने डोमेस्टिक स्तर पर की मेहनत
बीते कुछ वर्षों में साउथ कोरिया ने क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं, जैसे लोकल टूर्नामेंट्स, स्कूल स्तर की ट्रेनिंग और युवाओं में इस खेल के प्रति रुचि जगाना. अब यह जीत उनके विकास कार्यक्रम की सफलता का सबूत बन गई है. राइजिंग एशिया ट्राई सीरीज में अब भी मुकाबले बाकी हैं, जहां साउथ कोरिया अपनी लय बरकरार रखते हुए मेजबान इंडोनेशिया और फिलीपींस के खिलाफ फिर से मैदान में उतरेगी.
ये तीन टीम नहीं जीत सकीं हैं, एक भी मुकाबला
इस ऐतिहासिक जीत के साथ साउथ कोरिया ने उन टीमों की सूची से अपना नाम हटा दिया है, जो टी20I में अब तक जीत का स्वाद नहीं चख सकी हैं. मौजूदा समय में माली, मंगोलिया और आइवरी कोस्ट ही ऐसी टीमें बची हैं, जिन्हें अपनी पहली जीत की तलाश है.
आमने-सामने आ गए शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर, तिरछी नजरों से ताकते दिखे कैप्टन! वायरल हुआ Video
IND vs ENG तीसरा टेस्ट: लॉर्ड्स में आज से बुमराह vs आर्चर, जानें किसका पलड़ा रहेगा भारी?
लॉर्ड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया से जुड़ा धोनी का चहेता, मौजूदगी ने बढ़ाई इंग्लिश खेमे में हलचल