इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले के स्पांसर ईजमाई ट्रिप ने स्पॉन्सरशिप वापस लेने का ऐलान कर दिया. बुधवार सुबह कंपनी के फाउंडर निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि उनकी कंपनी भारत-पाक मैच को समर्थन नहीं देगी. उन्होंने युवराज सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बधाई दी, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि उनकी कंपनी का मानना है कि “आतंक और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते.”
पिट्टी ने अपने बयान में कहा, “हम टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हैं, आपने देश को गर्व महसूस कराया है. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल सिर्फ एक और मैच नहीं है. ईजमाई ट्रिप के तौर पर हम मानते हैं कि आतंकवाद और क्रिकेट साथ नहीं चल सकते. हम किसी ऐसे आयोजन का समर्थन नहीं कर सकते जो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के साथ संबंध सामान्य करने का प्रयास करे. कंपनी भारत के साथ खड़ी है. कुछ चीजें खेल से बड़ी होती हैं देश पहले, कारोबार बाद में. जय हिंद.”
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ छोड़ा था मैच
इससे पहले ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया था, क्योंकि टीम के कई खिलाड़ी इस मैच से हट गए थे. इसमें शिखर धवन और हरभजन सिंह प्रमुख नाम थे जिन्होंने बहिष्कार की पहल की थी. धवन ने एक पुराना ईमेल भी साझा किया था जिसमें उन्होंने WCL अधिकारियों को पहले ही सूचित किया था कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे भूराजनीतिक तनाव के चलते वह ऐसा करना उचित नहीं समझते.
क्या इस बार भी टीम इंडिया होगी बाहर
27 जुलाई को जब भारत इंग्लैंड से ग्रुप स्टेज मुकाबला खेल रहा था, तब स्टेडियम में एक फैन ने धवन से पूछा कि क्या वह पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेंगे. धवन ने सख्त लहजे में जवाब देते हुए कहा था, “भाई, ये सवाल पूछने की जगह नहीं है. अगर मैंने पहले मैच नहीं खेला, तो अब भी नहीं खेलूंगा.” अब देखना है कि भारतीय टीम इस पर क्या फैसला करती है, वैसे इस मैच के लिए अब केवल 1 दिन ही बचा है. अगर भारत इससे बाहर होने का फैसला करता है, तो पाकिस्तान को फाइनल के लिए सीधा वॉकओवर मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से कमिंस-स्टार्क हुए बाहर, यह खिलाड़ी बना ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान
केवल 37 रन देकर झटके पूरे 10 विकेट, इंडियन बॉलर ने एक पारी में पूरी टीम को किया आउट
वानखेड़े स्टेडियम का सुरक्षा मैनेजर निकला चोर, लाखों में बेची 261 IPL जर्सी