क्या विश्व कप में श्रेयस अय्यर की जगह ले सकते हैं तिलक वर्मा? बांग्लादेश के खिलाफ मिला डेब्यू का मौका

टी20 में धमाल मचा चुके बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने का मौका मिला है.कप्तान रोहित शर्मा ने कैप देकर तिलक वर्मा का प्लेइंग 11 में स्वागत किया.

By Vaibhaw Vikram | September 15, 2023 6:06 PM
an image

एशिया कप 2023 में टीम इंडिया सुपर 4 का अपना आखिरी मुकाबला शुक्रवार को खेलने उतरी. इस मैच में भारत को हार या जीत से किसी भी प्रकार का फायदा या नुकसान नहीं होगा. भारतीय टीम पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की करा चुकी है, वहीं बांग्लादेश खिताब की रेस से बाहर हो चुकी है. इस बीच आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पिछली प्लेइंग इलेवन से आज के मैच में पांच बदलाव किए हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने करीब करीब आधी टीम को बदल दिया है. टीम में बदलाव के बावजूद भी श्रेयस अय्यर को मौका नहीं दिया गया. कप्तान ने प्लेइंग इलेवन में तिलक वर्मा को जगह दी है. तिलक वर्मा के डेब्यू मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने कैप पहनाकर उसका स्वागत किया.

टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी कर रहे हैं रेस्ट

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि टीम में पांच बदलाव किए गए हैं. पूर्व कप्तान विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत ​बुमराह को आराम दिया गया है. उनकी जगह तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा की टीम में एंट्री हुई है. जो खिलाड़ी अभी तक नहीं खेल पाए थे, उन्हें मौका दिया गया कि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें और टीम में अपनी जगह पक्की करें. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को मौका नहीं दिया गया था,परंतु उन्हें फील्डिंग करते हुए देखा गया था. उन्होंने जसप्रीत ​बुमराह की गेंद पर बहुत ही शानदार कैच पकड़ा जिससे श्रीलंकाई टीम को दूसरा झटका लगा.

अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर के चाहने वालों के मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि जब टीम में इतनी बड़ी फेर बदल की गई तो फिर श्रेयस अय्यर को मौका क्यों नहीं दिया गया. इसका जवाब ये है कि वे अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं. पहले पता चला था कि श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस शुरू कर दी है, मगर फिर ये खबर निकल के सामने आई कि वह फिट नहीं हैं. चयनकर्ताओं का कहना है कि वह 50 ओवर का मैच खेलने के लिए पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं. इसके अलावा खिताबी मुकाबले में रोहित शर्मा कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं.अब देखना ये होगा कि श्रेयस अय्यर 5 अक्टूबर से होने वाला विश्व कप खेल पाते हैं या विश्व कप में उनकी जगह तिलक वर्मा को शामिल किया जाएगा. श्रेयस अय्यर को विश्व कप टीम का हिस्सा रखा गया है. उनकी मौजूदा स्थिति को देखते हुए टीम में फेरबदल की संभावना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version