IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे के पहले बीचबॉल खेलते नजर आए Hardik Pandya, देखें फोटोज

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ बीच-बॉल खेलते हुए नजर आए. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

By Saurav kumar | July 29, 2023 2:16 PM
an image

भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर अभी तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया के नाम रहा था. वहीं आज वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ बीच-बॉल खेलते हुए नजर आए. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

हार्दिक पांड्या बीच बॉल खेलने के दौरान शर्टलेस नजर आ रहे हैं. पांड्या का यह लुक काफी कूल है. फैंस को हार्दिक का यह लुक काफी पसंद आ रहा है.

हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में पहले वनडे के दौरान एक्शन में नजर आए थे. हालांकि हार्दिक के लिए यह मुकाबला इतना खास नहीं रहा था. उन्होंने पहले मुकाबले में बॉलिंग के दौरान 1 विकेट अपने नाम किया था. वहीं बैटिंग के दौरान वह 5 रन बनाकर रन आउट हो गए थे.

हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के दौरान टीम इंडिया की कप्तानी भी करते हुए नजर आएंगे. टी20 सीरीज के दौरान भारत के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

माना यह भी जा रहा है कि हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. हालांकी अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक को टीम इंडिया की कप्तानी मिलती है या नहीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version