IND vs WI T20: टीम इंडिया का 17 साल पुराना इतिहास खराब! हार्दिक पांड्या की कप्तानी में बने 3 शर्मनाक रिकॉर्ड

India vs West Indies: वेस्टइंडीज ने रविवार को भारत के खिलाफ पांचवे और निर्णायक मैच को जीतकर सीरीज 3-2 से अपने नाम की. इस हार के साथ टीम इंडिया का एक 17 साल पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 3 शर्मनाक रिकॉर्ड बन गए.

By Sanjeet Kumar | August 14, 2023 12:14 PM
an image

IND vs WI T20, Hardik Pandya Captaincy: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज हार गई. रविवार को फ्लोरिडा में खेले गए पांचवें और निर्णायक टी20 मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने भारत को 8 विकेट से मात दी और सीरीज को 3-2 से अपने किया. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया का 17 साल का शानदार रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया.

टीम इंडिया का शानदार रिकॉर्ड ध्वस्त

रोहित शर्मा की कप्तानी में ये दौरा टेस्ट और वनडे सीरीज जीत के साथ शुरू हुआ, लेकिन हार्दिक पांड्या इस लय को बरकार नहीं रख पाए. 2017 में वेस्टइंडीज ने आखिरी बार भारत के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी, उस समय वो एकमात्र मैच खेला गया था. उसके बाद से टीम इंडिया ने लगातार 5 टी20 सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ जीती, लेकिन ये विजयी लय भी टूट गई है.

25 महीनें बाद हारी टी20 सीरीज

टीम इंडिया टी20 में अच्छा प्रदर्शन कर रही थी और पिछले 25 महीनें में कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 में हार ने टीम इंडिया का विजयी रथ रोक दिया. इससे पहले टीम इंडिया साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ 1-2 से सीरीज हारी थी. उसके बाद भारतीय टीम लगातार टी20 सीरीज जीतती हुई आ रही थी लेकिन हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया वेस्टइंडीज से हारी गई और ये विजयी रथ रुक गया.

टूटा सालों का रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कभी 3 मैचों की टी20 सीरीज भी नहीं हारी थी, लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहली बार 5 मैचों की सीरीज में भी टीम इंडिया को शिकस्त झेलनी पड़ी. इससे पहले सिर्फ एक बार 5 मैचों की सीरीज हुई थी, जिसे टीम इंडिया ने 4-1 से जीता था. अबतक कुल 4 बार दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज हुई है, जिसमें भारत जीता है.

पहली बार टी20 सीरीज में हारे 3 मैच

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड बना. पहली बार हुआ है जब टी20 सीरीज में भारत 3 मैच हारी है. इस सीरीज के शुरूआती 2 मैच हारकर भारत दबाव में थी लेकिन लगातार 2 मैच जीतने के बाद फैंस को राहत आई थी. लेकिन अंतिम मैच में सूर्यकुमार को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज नहीं चला और टीम इंडिया को करारी हार झेलनी पड़ी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version