VIDEO: कार एक्सीडेंट के बाद पहली बार बल्लेबाजी करते दिखे ऋषभ पंत, खूब लगाए चौके-छक्के

Rishabh Pant News: पिछले साल दिसंबर में भीषण कार एक्सीडेंट के बाद भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहली बार बल्लेबाजी करते नजर आए. टीम इंडिया के लिए ये अच्छी खबर है. बैटिंग करते हुए पंत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Sanjeet Kumar | August 16, 2023 4:10 PM
an image

Rishabh Pant Batting Video: वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 9 महीने बाद क्रिकेट मैच खेला है. कार एक्सीडेंट के बाद ये पहली बार है जब वह मैदान पर बैटिंग करने उतरे. मैच में पंत ने बल्लेबाजी की और बड़े-बड़े शॉट्स लगाए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ऋषभ पंत साल 2022 दिसंबर महीने में एक भीषण कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे. इसके बाद उनके घुटने की सर्जरी भी करनी पड़ी थी. पंत फिलहाल एनसीए में रिहैब की प्रक्रिय से गुजर रहे हैं और वह तेजी से रिकवर हो रहे हैं.

मंगलवार को JSW और VJNR के बीच एक फ्रेंडली मैच हुआ, इसमें ऋषभ पंत भी बल्लेबाजी करने उतरे. पंत का वीडियो आया है. जिसमे आप देख सकते हो कि पंत बल्लेबाजी पर उतरते हुए ग्राउंड को चूम रहे हैं. फिर मैदान पर चौके-छक्के लगाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, वे ज्यादा भाग-दौड़ करते नजर नहीं आए.

वनडे वर्ल्ड से पहले पंत की वापसी की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है. हालांकि इस साल के आखिर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर पंत की वापसी की उम्मीद जताई जा रही है. यदि वह इस सीरीज में वापसी नहीं कर पाते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में पंत की वापसी तय मानी जा सकती है.

खबर कि मानें तो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में पंत का नाम शामिल हो सकता है. फरवरी 2024 से भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होगी. जिस तरह पंत क्रिकेट खेलते हुए नजर आए हैं उससे लगता है कि पंत के घुटने में अब ज्यादा समस्या नहीं है. हैरानी नहीं होगी अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से वापसी करें.

30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था. वह बुरी तरह घायल हुए थे, उनकी कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी. पंत एक्सीडेंट में बाल बाल बचे थे. इसके बाद उन्हें देहरादून के हॉस्पिटल में भेजा गया था, जहां से उन्हें मुंबई शिफ्ट किया गया. हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए होने के बाद वह काफी समय तक बैसाखी के सहारे चले.

एक्सीडेंट के पांच महीने बाद मई में ऋषभ पंत ने बैसाखी के सहारे चलना छोड़ा और धीरे धीरे सीढ़ियों पर चलने लगे. वह एनसीए में डॉक्टर्स की निगरानी में काफी तेजी से रिकवर भी कर रहे हैं. अब ये बहुत अच्छी खबर है कि वह मैदान पर भी लौट आए हैं और क्रिकेट खेलने लगे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version