Wanindu Hasaranga ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, चौंकाने वाली वजह आई सामने

Wanindu Hasaranga: श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. हसंरगा ने इसकी वजह भी बतायी है, जिसका खुलासा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को किया है.

By Sanjeet Kumar | August 15, 2023 1:22 PM
an image

Sri Lanka, Wanindu Hasaranga: श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. महज 26 साल की उम्र में हसरंगा ने टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया है. व्हाइट बॉल क्रिकेट में फोकस करने की वजह से उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप को छोड़ने का निर्णय लिया. उन्होंने इस संबंध में अपने फैसले की जानकारी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को भी दे दी है.

श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने मंगलवार, 15 अगस्त को एक रिलीज में कहा, ‘हम उनके फैसले को स्वीकार करेंगे और हमें यकीन है कि हसरंगा आगे चलकर हमारे सीमित ओवरों के कार्यक्रम का अहम हिस्सा होंगे.’

हसरंगा ने अब तक अपने करयिर में सिर्फ चार टेस्ट मैच ही खेले हैं, जिसमें उन्होंने 196 रन बनाए और 4 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने दिसंबर, 2020 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वहीं हसरंगा ने आखिरी टेस्ट अप्रैल, 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. 

रेड बॉल क्रिकेट में कुछ खास न कर पाने वाले वानिंदु हसरंगा व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरने में कामयाब हैं. वे टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन गेंदबाज रहे चुके हैं. मौजूदा वक्त में उनकी आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग नंबर 3 की है.

अब तक खेले गए 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में हसरंगा ने 15.8 की औसत से 91 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. इस दौरान उन्होंने महज़ 6.89 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. उन्होंने सितंबर, 2019 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. 

इसके अलावा वनडे में भी हसरंगा ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है. जुलाई, 2017 में एकदिवसी क्रिकेट में कमद रखने वाले हसरंगा अब तक 48 वनडे मैचे खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 28.78 की औसत से 67 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5.08 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं.  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version