IND vs IRE: टी20 सीरीज से पहले कड़ी मेहनत करते दिखी टीम इंडिया, नेट पर जमकर बहाया पसीना, देखें वीडियो

Team India: जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टीम इंडिया 18 अगस्त को डबलिन में पहला टी20 मुकाबला खेलेगी. मैच से पहले बुमराह समेत टीम के सभी भारतीय खिलाड़ियों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया.

By Sanjeet Kumar | August 17, 2023 7:37 AM
an image

IND vs IRE T20 Series: भारत और आयरलैंड के बीच शुक्रवार (18 अगस्त) से टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला डबलिन में खेला जाएगा. अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम इंडिया पहले ही डबलिन पहुंच चुकी है. बुधवार को यहां के वातावरण में ढलने के लिए टीम इंडिया ने जमकर नेट प्रैक्टिस करते हुए पसीना बहाया.

इस दौरान टीम के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और ऋतुराज गायकवाड़ नीली जर्सी में नजर आए. सबकी नजर काफी दिनों बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर टिकी रहीं. जिन्होंने अभ्यास के दौरान गेंदबाजी में पसीना बहाया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.

बैक स्ट्रेन की वजह से लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे बुमराह वापिस अपनी लय में लौटते नजर आ रहे हैं. बीसीसीआई ने बुमराह की घातक गेंदबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया. जिसमें बुमराह एक बार फिर पैर तोड़ गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं.

मात्र 14 सेकंड की इस वीडियो में बुमराह ने नेट पर बल्लेबाज को दो गेंदे डाली हैं. जिसमें पहली गेंद से सीधे बल्लेबाज के हेलमेट और दूसरी गेंद से बिल्कुल पैरों में प्रहार किया गया. एशिया कप और विश्व कप से बुमराह की यह गेंदबाजी देख फैंस गदगद हो उठे हैं.

वहीं, बाकि टीम ने भी अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें वह नीली जर्सी पहने हाथ में बल्ला लिए नजर आ रहे हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार बल्लेबाज को भारतीय टीम में प्रदर्शन करते देखने के लिए प्रशंसक बेताब हैं. अभ्यास सत्र में प्रसिद्ध कृष्णा ने भी नेट पर कुछ गेंदे डाली. प्रसिद्ध भी हाल ही में चोट से उबरकर लौटे हैं. यह उनकी पहली सीरीज होगी.

भारत बनाम आयरलैंड मुकाबलों की बात करें तो तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त, दूसरा मैच 20 अगस्त और तीसरा मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा. मुकाबले भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे शुरु होंगे. जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग जीओ सिनेमा ऐप पर की देखी जा सकेगी.

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version