PHOTOS: घरवालों के खिलाफ जाकर अजीत अगरकर ने की थी शादी, दिलचस्‍प है टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर की लव स्टोरी

Ajit Agarkar: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर टीम इंडिया के नये चीफ सेलेक्‍टर चुने गए हैं. क्रिकेट के मैदान पर जहां अजीत अगरकर ने कई महत्‍वपूर्ण रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वहीं, उनकी पर्सनल लाइफ भी बेहद दिलचस्प रही है.

By Sanjeet Kumar | July 5, 2023 1:32 PM
an image

Ajit Agarkar Love Story: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर बन गए हैं. बीसीसीआई ने बीते मंगलवार को इसकी घोषणा की. चेतन शर्मा के बाद अब अगरकर ये पद संभालेंगे. अपनी तूफानी गेंदबाजी से कई दिग्गज बल्लेबाजों का शिकार करने वाले अजीत अगरकर प्यार के मामले में अपने मुस्लिम दोस्त की बहन के सामने ‘क्लीन बोल्ड’ हो गए. अगरकर की लव स्टोरी बेहद ही दिलचस्प है.

क्रिकेट के मैदान पर जहां अजीत अगरकर ने कई महत्‍वपूर्ण रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वहीं, उनकी पर्सनल लाइफ भी बेहद दिलचस्प है. अजीत अगरकर ने अपने मुस्लिम दोस्‍त की बहन पर ही दिल हार बैठे थे. इसके बाद दोनों ने घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की थी. यह उस दौर की बात है जब अगकर टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज हुआ करते थे.

अजीत अगरकर की पत्नी का नाम फातिमा हैं, जो मुस्लिम हैं. अगरकर ने फातिमा से 9 फरवरी, 2002 में शादी की थी. शादी के लिए दोनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फातिमा अपने भाई के साथ अजीत अगरकर के मैच देखने जाया करती थीं. 1999 में अगरकर की फातिमा से पहली मुलाकात हुई थी. पहली मुलाकात में ही अगरकर फातिमा पर दिल हार बैठे थे.

इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई. इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला आगे बढ़ा तो दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. अगरकर और फातिमा ने अपने रिश्‍ते को नाम देने के लिए शादी करने का फैसला लिया, लेकिन दोनों के ही घरवाले इस रिश्‍ते खिलाफ थे.

अगरकर और फातिमा कहां मानने वाले थे. दोनों ने परिजनों के खिलाफ जाकर 9 फरवरी 2002 को शादी रचा ली और हमेशा हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए. हालांकि, इस शादी के लिए दोनों की राह में काफी मुश्किलें आई थीं.

बता दें कि अगरकर और फातिमा का अब एक बेटा भी है, जिसका नाम राज है. वहीं, अगरकर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो कई रिकॉर्ड बनाए हैं. सबसे तेज अर्धशतक का नाम भी उनके नाम दर्ज है. अगरकर ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 मुकाबले खेले हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version