PHOTOS: इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स में छाये विराट-अनुष्का, नीरज चोपड़ा ने जमकर किया डांस, वायरल

Virat Kohli Anushka Sharma: इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा छाये रहे. इस स्टार जोड़ी के अलावा कार्यक्रम में शुभमन गिल, जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा जैसे हस

By Sanjeet Kumar | March 25, 2023 8:37 AM
an image

Indian Sports Honors 2023: मुंबई में गुरुवार देर रात इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स अवॉर्ड का आयोजन किया गया. इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स के रेड कापरेट पर देश की कई बड़ी हस्तियां व सितारे नजर आये. इनमें कई खिलाड़ी और फिल्मी सितारे शामिल थे.

कार्यक्रम में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा आकर्षण का केंद्र बने रहे. इस जोड़ी के अलावा कार्यक्रम में शुभमन गिल, जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, पूर्व बैडमिंटन चैंपियन प्रकाश पादुकोण, महिला क्रिकेटर रेणुका सिंह भी मौजूद रहीं.

इसके अलावा फिल्मी हस्तियां रणवीर कपूर, दीपिका पादुकोण, अजय देवगन, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, अभिषेक बच्चन, रिया चक्रवर्ती जैसी अन्य हस्तियों ने भी शिरकत की.

खेल जगत के नायकों को पुरस्कृत करने के लिए बॉलीवुड सितारे मौजूद रहे. कार्यक्रम में नीरज चोपड़ा भी फॉर्मल ड्रेस में नजर आये. उन्होंने सफेद रंग की शर्ट के ऊपर काले रंग के कोट-पैंट पहने हुए थे.

वहीं, 25 वर्षीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट नीरज चोपड़ा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह इस शो में जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो के अनुसार वह हार्डी संधू के फेमस गाने ‘बिजली-बिजली’ पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में चोपड़ा के साथ दीपराज जाधव, यशराज मुखाते और रूही दोसानी को देखा जा सकता है.

पिछले चार साल से खेलों में विशेष योगदान देने के लिए इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स को लगातार आयोजित किया जा रहा है. इस बार एक जनवरी 2021 से 28 फरवरी, 2023 तक विभिन्न खेलों में अतुलनीय योगदान के लिए खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है.

शो की जूरी में बैडमिंटन से पुलेला गोपीचंद, बाॉक्सिंग से विजेंद्र सिंह, शूटिंग से अभिनव बिंद्रा, हाॅकी से सरदार सिंह, रनिंग से पीटी ऊषा और डिज्नी प्लस हाॅटस्टार के खेल प्रमुख संजोग गुप्ता को शामिल किया गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version