WTC Final से पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत इन दिग्गज खिलाड़ियों ने बहाया नेट पर पसीना, देखें PHOTOS

IPL 2023 के बाद अब क्रिकेट फैंस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. द ओवल के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस खिताबी भिड़ंत के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है.

By Sanjeet Kumar | June 3, 2023 11:33 AM
feature

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 मुकाबला 7 जून से लंदन के द ओवल में खेला जाना है. इस खिताबी मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस दौरान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों को नेट में पसीना बहाते हुए देखा गया.

शुक्रवार को भारतीय टीम के शीर्ष बल्लेबाजी क्रम ने नेट्स में जमकर अभ्यास किया. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अभ्यास का नेतृत्व किया, तो रवींद्र जडेजा को भी बल्लेबाजी का अभ्यास करने के लिए नेट्स पर काफी समय मिला.

वहीं भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जिनका आईपीएल 2023 सीजन काफी शानदार रहा था. वह मोहम्मद शमी के साथ गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आए.

ओवल में पिच की स्थिति एक रहस्य बनी हुई है और इस प्रकार भारतीय टीम परिस्थितियों का सामना करने के लिए कड़ी तैयारी कर रही है. इससे पहले टीम ने धूल भरी पिच पर अभ्यास किया ताकि जिस पिच पर मैच हो उसपर किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

बता दें कि भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनायी है. पिछली बार भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, इस बार टीम इंडिया खिताब अपने नाम करना चाहेगी. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं.

WTC Final 2023 के लिए भारतीय टीम स्क्वॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

WTC Final 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वॉड- पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version