‘विश्व क्रिकेट का दूसरा ग्लेन मैक्ग्रा’; स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया खिलाड़ी का नाम, कहा- इंग्लैंड नहीं चाहेगा वो सारे मैच खेले
Stuart Broad on Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. इस बार भारतीय टीम पिछले दौरों की अपेक्षा युवा है, ऐसे में उसकी उम्मीद जसप्रीत बुमराह से बढ़ी हुई है.
By Anant Narayan Shukla | June 17, 2025 3:13 PM
Stuart Broad on Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सबसे खास खिलाड़ी बताया है. ब्रॉड का मानना है कि उनकी बल्लेबाजों को चकमा देने की क्षमता और गेंदबाजी में बेहतरीन संतुलन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैकग्रा के समक्ष खड़ा करती है. ब्रॉड का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी रहेगी. ब्रॉड ने विश्व क्रिकेट में सबसे संतुलित गेंदबाजी रन अप के मामले में बुमराह की तुलना ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज मैकग्रा से की.
ब्रॉड ने पॉडकास्ट ‘फॉर द लव ऑफ क्रिकेट’ में कहा, ‘‘वह (बुमराह) जब गेंद करने के लिए दौड़ते हैं तो आप सोचते हैं कि यह 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार होगी लेकिन वह आपको 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद करते हैं जिससे आप सही अनुमान नहीं लगा पाते हैं.’’ उन्होंने जोस बटलर के साथ इस पॉडकास्ट में कहा, ‘‘जब मैंने शोएब अख्तर का सामना किया, तो वह सौ मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते थे और सौ मील प्रति घंटे की रफ्तार से ही गेंदबाजी करते थे.’’
टेस्ट क्रिकेट में 604 विकेट लेने के बाद 2023 में संन्यास की घोषणा करने ब्रॉड ने कहा, ‘‘बुमराह का रन अप बेहद संतुलित है और वह कभी इस बिगड़ने नहीं देते. मैंने जिन गेंदबाजों को देखा है उनमें ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) का रन अप बेहद संतुलित था. बुमराह भी उन्हीं की तरह हैं.’’
बुमराह के श्रृंखला के सभी पांच टेस्ट मैचों में खेलने की उम्मीद नहीं है, जिसकी पुष्टि भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कार्यभार प्रबंधन के तहत की है. ब्रॉड ने कहा कि अगर बुमराह शुक्रवार से लीड्स में शुरू होने वाली श्रृंखला के सभी पांच मैचों में खेलते हैं तो वह ढेर सारे विकेट लेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से उन पर सभी की निगाह टिकी रहेगी. इंग्लैंड कभी नहीं चाहेगा कि वह सभी पांच टेस्ट मैच में खेले. अगर ऐसा होता है तो वह ढेर सारे विकेट लेगा. ऑस्ट्रेलिया में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था.’’
वहीं बटलर ने कहा कि इंग्लैंड दौरे पर आई भारतीय टीम में बुमराह से बड़ा कोई सुपरस्टार नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि भारत की इस टीम में जसप्रीत बुमराह से बड़ा कोई स्टार है. उनका रन-अप अनोखा है, उनका एक्शन अनोखा है. वह किसी अन्य गेंदबाज की तुलना में बल्लेबाज के करीब एक फुट या उससे भी थोड़ा ज्यादा नजदीक से गेंद फेंकते हैं, इसलिए गेंद उनकी वास्तविक गति से भी ज्यादा तेज लगती है.’’