WTC 2025 Final से पहले साउथ अफ्रीका ने चली चाल, सबसे ज्यादा कंगारू विकेट लेने वाले को टीम से जोड़ा
WTC 2025 Final: दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले एक अनुभवी इंग्लिश पूर्व तेज गेंदबाज को कंसल्टेंट कोच नियुक्त किया है. वह 9 जून को लॉर्ड्स में टीम की ट्रेनिंग से जुड़ेंगे.
By Anant Narayan Shukla | June 2, 2025 1:34 PM
WTC 2025 Final: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र का फाइनल इस महीने खेला जाएगा. लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर दोनों टीमें 11 जून से मुकाबला करेंगी. अब क्रिकेट दुनिया के इस महामुकाबले में केवल कुछ ही दिन शेष हैं. इसी बीच पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को दक्षिण अफ्रीका की पुरुष टेस्ट टीम के लिए कंसल्टेंट कोच के रूप में नियुक्त किया गया है. ब्रॉड 2023 में संन्यास लेने के बाद पहली बार कोचिंग भूमिका निभा रहे हैं और 9 जून को प्रोटियाज की ट्रेनिंग में शामिल होंगे.
स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर में 167 मैचों में 604 विकेट लिए हैं, जो इंग्लैंड के लिए दूसरे सर्वाधिक हैं. उन्होंने अकेले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 153 विकेट चटकाए हैं, जो किसी भी गेंदबाज द्वारा एक ही टीम के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा है. लॉर्ड्स पर भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है, उन्होंने 28 टेस्ट में 113 विकेट झटके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका अनुभव दक्षिण अफ्रीका की तैयारी में मदद करेगा क्योंकि प्रोटियाज पहली बार कोई बड़ा आईसीसी खिताब जीतने की कोशिश करेंगे.
WTC 2023-25: द. अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का सफर
बात करें दक्षिण अफ्रीका के डब्ल्यूटीसी अभियान की, तो उसने शुरुआत भारत के खिलाफ 1-1 की बराबरी से की थी, फिर न्यूजीलैंड से 0-2 से हार गए. इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज (1-0), बांग्लादेश (2-0), श्रीलंका (2-0) और पाकिस्तान (2-0) को हराकर सीधे सात टेस्ट मैच जीते और अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया. दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है.
WTC 2025 फाइनल से पहले प्रोटियाज टीम अरुंडेल कैसल क्रिकेट ग्राउंड, ससेक्स में जिम्बाब्वे के खिलाफ अभ्यास मैच खेलकर अपनी तैयारियों को और भी पुख्ता करने का प्रयास कर रही है.
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ की, फिर पाकिस्तान को घरेलू सीरीज में 3-0 से हराया. वेस्टइंडीज से एक मैच हारने के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ जीत दर्ज की. अंत में श्रीलंका के खिलाफ 2-0 की जीत से उन्होंने अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर फाइनल में जगह बनाई.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के भी अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल से मुक्त हो गए हैं. हालांकि उसमें दो बड़े नाम जोश इंग्लिश और जोश हेजलवुड का है, जो 3 जून को होने वाले फाइनल के बाद अपनी टीम से जुड़ेंगे.