भारतीय बल्लेबाजों के दोहरे शतक और 23 साल का संयोग
इस पारी ने क्रिकेट के रिकॉर्ड बुक में एक दिलचस्प ट्रेंड भी उजागर किया है. हर 23 साल पर भारत का कोई न कोई बल्लेबाज इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ रहा है. आज तक तीन भारतीयों ने ही इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ा है और ये तीनों ही प्रत्येक 23 साल पर आए हैं. यानी 1979 में सुनील गावस्कर ने द ओवल में 221 रन बनाए थे फिर 2002 में राहुल द्रविड़ ने द ओवल में ही 217 रन की शानदार पारी खेली और अब 2025 में शुभमन गिल ने एजबेस्टन में नाबाद 269 रन बनाए. इन दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए गिल ने इंग्लैंड में किसी भारतीय बल्लेबाज का टेस्ट मैचों में सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. यह आंकड़ा सिर्फ एक रिकॉर्ड से कहीं बढ़कर है. यह एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक क्रिकेट की विरासत और उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने की कहानी है. गावस्कर से द्रविड़ और अब द्रविड़ से गिल तक का यह 23 वर्षों का अंतर एक खास क्रिकेट चक्र जैसा लगता है.
इसके अलावा गिल ने कप्तान के तौर पर भारत के लिए सबसे बड़ा पारी खेली है. उन्होंने विराट कोहली के 2019 में पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 254 रन का रिकॉर्ड तोड़ा. इतना ही नहीं वे भारत के लिए दोहरा शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. इतना ही नहीं, गिल की इस पारी ने विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और अन्य दिग्गजों के कई रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ते हुए SENA देशों में भारतीय बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर और इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में भारत का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर जैसे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. गिल ने अपनी बल्लेबाजी से एक दो नहीं बल्कि कुल 12 रिकॉर्ड पर कब्जा जमाया है. लिंक पर क्लिक करके देखें-
आम नहीं कैप्टन गिल का दोहरा शतक, इन 12 रिकॉर्ड्स को तोड़कर प्रिंस ने साबित की काबिलियत, देखें एक नजर
दूसरे टेस्ट मैच का अब तक का हाल
वहीं मैच की बात करें, तो भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. कप्तान शुभमन गिल की 387 गेंदों में 30 चौकों और 3 छक्कों से सजी 269 रनों की पारी इस स्कोर की रीढ़ साबित हुई. इस दौरान उन्होंने रवींद्र जडेजा (89) के साथ 203 रन और वाशिंगटन सुंदर (42) के साथ 144 रन की अहम साझेदारी की. इसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 3 विकेट खोकर 77 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने पर हैरी ब्रूक 30 और जो रूट 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 52 रन की अटूट साझेदारी की है. इंग्लैंड भारत से अब भी 510 रन पीछे है. तीसरे दिन भारत इंग्लैंड के विकेट निकालकर जल्द से जल्द दबाव बनाने की कोशिश करेगा.
‘ऐसा लगा जैसे गिल…’, कैप्टन के लिए रवींद्र जडेजा ने कही बड़ी बात, दोहरे शतक से शुभमन ने बनाए धमाकेदार रिकॉर्ड
टीम इंडिया पर भारी पड़ेगा बैडलक! 587 रन बनाने के बावजूद इंग्लैंड का पलड़ा भारी, कैसे जीतेगा भारत?
सर जडेजा ने तोड़ दी BCCI की गाइडलाइन, लेकिन खुश है बोर्ड; सजा तो दूर की बात, जानें ऐसा क्या कर दिया