सनराइजर्स ने प्रिटोरिया को हराकर जीता खिताब
SA20 लीग के फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के कप्तान एडन मार्क्रम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. कप्तान का ये फैसला सही साबित हुआ और प्रिटोरिया कैपिटल्स 19.3 ओवर में 135 रन बनाकर ढेर हो गई. सनराइजर्स की ओर से वैन डर मेरव ने 4 विकेट चटकाये, जबकि सिसांदा मगला और ओटनील बार्तमान को 2-2 विकेट मिले. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को अच्छी शुरुआत नहीं मिली, लेकिन एडम रोसिंगटन और जोर्डन हरमन के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई. हरमन 22 रन बनाकर आउट हुए, जबकि 26 रन की पारी कप्तान एडन मार्क्रम ने खेली. एडम रोसिंगटन ने 30 गेंदों में ताबड़तोड़ 57 रन बनाकर प्रिटोरिया कैपिटल्स के होश उड़ा दिए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के जड़े.
टीम को मिले करोड़ों रुपये
साउथ अफ्रीका टी20 लीग का पहला सीजन जीतने की प्राइज मनी 70 मिलियन रैंड है, यानी सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को करीब 33.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली. यह साउथ अफ्रीका की टी20 फ्रेंचाइज हिस्ट्री में सबसे बड़ी प्राइज मनी है. वहीं सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के कप्तान एडन मार्करम को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया. मार्करम को प्राइज मनी में 350,000 रैंड यानी करीब 16 लाख, 13 हजार, 545 रुपये का प्राइज मनी दिया गया है. बता दें कि एडन मार्करम ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में 36.5 की औसत से कुल 365 रन बनाये.
Also Read: IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत से गदगद हुए सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज, जानिए किसने क्या कहा