सेंट जॉर्ज में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने जल्दी विकेट चटकाए. पहला विकेट जॉश हेजलवुड को मिला, जिन्होंने ब्रैथवेट को अपनी ही गेंद पर लपका. इसके बाद पैट कमिंस ने भी अगली सफलता दिलाई, वो भी अपनी ही गेंद पर हैरतअंगेज तरीके से कैच पकड़कर. वेस्टइंडीज की पारी के 9वें ओवर में कीसी कार्टी क्रीज पर थे. कमिंस की एक गेंद उनके बैट के अंदरूनी किनारे से लगकर शॉर्ट लेग की दिशा में हवा में उछली. वहां कोई फील्डर मौजूद नहीं था, लेकिन कैच का मौका जरूर था. कमिंस ने गेंद डालने के बाद बिना रुके तेजी से दौड़ लगाई और बिना संतुलन खोए लंबी डाइव लगाकर एक हाथ से वो कैच पकड़ लिया. गेंद जमीन से महज डेढ़ से दो सेंटीमीटर की दूरी पर थी, लेकिन कमिंस की फुर्ती ने इसे मुमकिन कर दिया.
मैदान से लेकर कमेंट्री बॉक्स तक हर कोई हैरान
कमिंस के इस गजब के प्रयास को देखकर ना सिर्फ बल्लेबाज, बल्कि कमेंटेटर्स और दर्शक भी हैरान रह गए. कोई खिलाड़ी लगातार 140+ की स्पीड से गेंदबाजी करता है, वह इतनी फुर्ती और संतुलन के साथ ऐसा कैच लपके वाकई काबिल-ए-तारीफ है. उनके साथी खिलाड़ी दौड़ते हुए उनके पास पहुंचे और इस अविश्वसनीय कैच के लिए उन्हें गले से लगा लिया. कार्टी 12 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए, तब टीम का स्कोर 8.2 ओवर में दो विकेट पर 40 रन था. कमिंस ने पहली पारी में 16 ओवरों में 46 रन देकर 2 विकेट लिए, जिनमें कीसी कार्टी और विकेटकीपर शाई होप शामिल थे.
WI vs AUS Test मैच का अब तक का हाल
मैच की बात करें, तो वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में पैट कमिंस ने पहली पारी में 17 बहुमूल्य रन बनाए. स्कोर भले ही छोटा लगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से सिर्फ दो बल्लेबाज ही अर्धशतक लगा सके. अगर कमिंस ने एलेक्स कैरी (63) के साथ मिलकर उपयोगी साझेदारी ना की होती, तो शायद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 286 की जगह 250 पर ही सिमट जाता. वहीं वेस्टइंडीज पहली पारी में 253 रन ही बना सका. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने भी कहर ढाया और ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए.
जो बुमराह न कर सके मोहम्मद सिराज ने कर दिखाया, एजबेस्टन में डीएसपी ने रचा इतिहास
गजब! भारतीय टीम ने 25 गेंद में झटके 9 विकेट, फिर भी 5 रन से हार गई मुकाबला
यशस्वी ने मांगा DRS, तो भड़क गए बेन स्टोक्स, अंपायर के सामने जमकर मचाया हल्ला-गुल्ला