Table of Contents
Suryakumar Yadav Captain: हार्दिक नहीं बल्कि सूर्या बनेंगे टीम के नए कप्तान: रिपोर्ट
कई बड़े मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि हार्दिका पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम का नया टी20 कप्तान बनाया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, सूर्या पहले भी भारतीय टीम के लिए टी20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. अपनी कप्तानी में सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों को घुटने टेकाया है. बता दें, हार्दिक पांड्या की फिटनेस और उपलब्धता उन्हें कप्तान न बनाने की सबसे बड़ी वजह दिख रही है. कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि हार्दिक का खराब फिटनेस रिकॉर्ड उनके लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है.
Suryakumar Yadav Captain: रोहित भी चाहते हैं सूर्या बने टी20 टीम के कप्तान
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट की माने तो, भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के बाद अब रोहित शर्मा का भी यही मन है कि सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम का नया कप्तान बनाया जाए. रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि गंभीर और अजीत अगरकर तो पहले ही हार्दिक पांड्या से इस बारे में बात कर चुके हैं. कई रिपोर्ट्स में इस बात का भी खुलासा किया गया कि सूर्यकुमार यादव सिर्फ श्रीलंका दौरे पर ही टीम इंडिया के कप्तान नहीं होंगे, बल्कि उन्हें 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक भारतीय टी20 टीम का नियमित कप्तान बनाया जाएगा.
Suryakumar Yadav Captain: टी20 के प्रमुख बल्लेबाज हैं सूर्या
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में भारत के प्रमुख बल्लेबाज हैं. सूर्या को टी20 की प्लेइंग इलेवन में काफी ऊपर रखा जाता है, जिसके चलते उन्हें कप्तान बनाए जाने के लिए और सपोर्ट मिल रहा है. दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या की खराब फिटनेस उनसे यह मौका छीन रही है. हालांकि अभी कप्तानी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किसे कप्तान सौंपी जाती है.