IND vs PAK: टीवी एंकर ने लाइव शो में शोएब अख्तर कर दी बेइज्जती, गुस्से में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने छोड़ा शो

IND vs PAK, Shoaib Akhtar: बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान से भारत के हारने पर शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह ने ट्रोल किया था. हालांकि, भारतीय दिग्गज ने भी रावलपिंडी एक्सप्रेस यानी पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज को उसी अंदाज में जवाब दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2021 11:47 AM
an image

भारत-पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम की 10 विकेट से करारी हार के बाद सोशल मीडिया का माहौल गर्म है. भारत-पाकिस्तान के प्रशंसकों के बीच अच्छी खासी भिड़ंत हो रही है. पाकिस्तानी क्रिकेटर से लेकर फैंस तक भारतीयों को चिढ़ाने के लिए नहीं चूक रहे हैं. ऐसा करने में पूर्व पाकिस्तानी तेंज गेंदबाज शोएब अख्तर सबसे आगे हैं. इसी बीच पाकिस्तानी खिलाड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनको खुद एक टीवी शो में अपमान झेलना पड़ रहा है.

बता दें कि जिस पाकिस्तानी टीवी शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हो रहा है उस शो का नाम गेम ऑन है’. इस शो में चर्चा के दौरान अख्तर ने पाकिस्तान के दो गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी और हैरिस राउफ की तारीफ की. शोएब अख्तर ने आगे बताया कि पाकिस्तान सुपर लीग की टीम लाहौर कलंदर्स की टीम से ये दोनों सामने आए. इस बीच शो के होस्ट नौमान नियाज ने अख्तर को टोकते हुए कहा कि ”शाहीन पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के लिए खेले हैं. अख्तर ने कहा कि “मैं हैरिस राउफ की बात कर रहा हूं.” अख्तर ने जिस अंदाज में यह बात कही वो नियाज को पसंद नहीं आई और उन्होंने अख्तर की लताड़ लगा दी.

Also Read: राहुल द्रविड़ के साथ ऐसा होगा टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ, BCCI ने इन दिग्गजों पर जताया भरोसा

इसके बाद शोएब उस टीवी से चले गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शोएब ने बाद में कहा कि जिस तरह से नेशनल टीवी पर मुझसे बर्ताव किया गया उससे में बहुत हूं और पीटीवी से इस्तीफा देता हूं. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान से भारत के हारने पर शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह ने ट्रोल किया था. हालांकि, भारतीय दिग्गज ने भी रावलपिंडी एक्सप्रेस यानी पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज को उसी अंदाज में जवाब दिया. दुबई में 24 अक्टूबर 2021 की रात पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल की। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भारत के खिलाफ 29 साल में यह पहली जीत है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version