वहीं इस बार टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा होंगे. मुंबई इंडियंस की ओर से आइपीएल खेलने के लिए झारखंड रणजी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन यूएइ में हैं. टीम इंडिया में चुने जाने के बाद प्रभात खबर के खेल संवाददाता सुनील कुमार ने उनसे इंटरनेट कॉल पर बातचीत की. किशन से बातचीत के मुख्य अंश…
जवाब : क्रिकेट में चुनौतियां बहुत हैं. सभी खिलाड़ियों पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होता है. मैं भी हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश करता हूं. टीम के साथ-साथ फैंस भी चाहते हैं, कि टी-20 जैसे छोटे फॉर्मेट में खिलाड़ी कम गेंद पर बड़ा स्कोर करे. ऐसे में यहां अगर मुझे भी मौका मिला, तो बेहतर प्रदर्शन और तेजी से रन बनाने की कोशिश करूंगा.
Also Read: IND vs ENG: आखिरी टेस्ट से पहले मुश्किल में टीम इंडिया, पुजारा और हिटमैन चोटिल, खेलना मुश्किल!
जवाब : टी-20 विश्व कप के लिए टीम का चयन आज (बुधवार को) होना है, ये पहले से पता था. टीम में चयन के लिए मेरा नाम भी संभावितों में था. जब टीम की घोषणा हुई, उस वक्त मैं अपने टीम होटल (दुबई) में जिम में था. टीवी पर जब 15 सदस्यीय टीम की सूची दिखाई गयी, तब मुझे पता चला कि मेरा भी चयन हुआ है.
जवाब : टीम इंडिया की ओर से खेलने का सपना सभी खिलाड़ियों का होता है. टी-20 विश्व कप के लिए मेरा चयन होने के बाद मैं काफी खुश हूं. इसकी जानकारी मैंने अपने पापा को दी. पूरा परिवार काफी खुश है.
जवाब : मेरे क्रिकेट करियर के पीछे मेरे पापा और पूरा परिवार है. यहां तक के सफर के लिए मैं पापा और अपने परिवार को देता हूं. मेरे यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी त्याग किये हैं.