T20 WC जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों जूते में डालकर पीया बीयर, वीडियो देख लोगों का हुआ ‘पेट खराब’
New Zealand vs Australia, T20 World Cup 2021 : बता दें कि खिताबी जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के ड्रेसिंग रूम में अनोखे तरीके से जश्न मना रही है, जिसका वीडिया खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी ने शेयर किया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2021 8:14 AM
New Zealand vs Australia, T20 World Cup 2021 : टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ती हो गयी है और दुनिया को नया चैंपियन मिल चुका है. डेविड वार्नर और मिचेल मार्श की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के लक्ष्य को 18.5 ओवर में केवल दो विकेट खोकर 173 रन बनाकर हासिल कर लिया. वहीं खिताबी जीत के बाद ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ियों ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि खिताबी जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के ड्रेसिंग रूम में अनोखे तरीके से जश्न मना रही है, जिसका वीडिया खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी ने शेयर किया है. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर जूतों में बीयर भरकर खिलाड़ी पीते नजर आए. बता दें कि मार्कस स्टॉयनिस हों या मैथ्यू वेड या कप्तान एरोन फिंच… कंगारू टीम के खिलाड़ियों ने जूतों में बीयर भरी और जोश-जोश में पी गए. खिलाड़ियों इस तरह से सेलिब्रेशन करने का तरीका वायरल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया.
This is something weird Naa, Beer in Shoes and they were drinking that. Nothing weird for them because this is Australian ritual when they did something extraordinary thing. This is known as "Shui" in Australia. https://t.co/yGJHQ6Y41C
बता दें कि प्लेयर्स अनूठे तरीके से सेलिब्रेट करते देख ट्विटर पर लोग पूछ रहे हैं ‘ऐसे कौन सेलिब्रेट करता है भाई? आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने जो जूतों में बीयर डालके पिया वह उनके देश का एर रिवाज है. जानकारी के मुताबिक इस रिवाज का नाम ‘शुई’ है जिसे ऑस्ट्रलियाई खुशी के मौकों पर निभाते हैं. बता दें कि 2016 में जर्मन ग्रां प्री में ऑस्ट्रेलियाई फॉर्मूला वन स्टार डेनियल रिकियार्डो ने अपने जूते से सेलिब्रेटी शैंपेन पीकर ‘शूई’ सेलिब्रेशन को मशहूर किया था. रिकार्डो के नक्शेकदम पर चलते हुए, उनके हमवतन वेड और स्टोइनिस ने टी 20 विश्व कप में अपनी जीत के बाद क्रिकेट की दुनिया को ‘शोई’ उत्सव से परिचित कराया.