अक्षर पटेल ने छक्कों का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में बने ‘सिक्सर किंग’
Axar Patel: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने बल्ले से तूफान मचा दिया और भारत को संकट से उबारा.
By ArbindKumar Mishra | June 29, 2024 10:32 PM
Axar Patel: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में अक्षर पटेल भारत के लिए संकट मोचक साबित हुए. केवल 34 रन पर टॉप के तीन बल्लेबाज गंवाने के बाद अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए उतरे और टीम इंडिया को संकट से उबारा. विराट कोहली के साथ मिलकर उन्होंने न केवल भारत के लिए तेजी से रन बनाए, बल्कि विकेट भी बचाकर रखा. कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के सस्ते में लौटने के बाद अक्षर पटेल मैदान में उतरे. उन्होंने 47 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और विराट कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी निभाई.
सिक्सर किंग बने अक्षर पटेल
विराट कोहली के साथ अच्छी साझेदारी कर टीम इंडिया को सौ के स्कोर तक पहुंचाने वाले अक्षर पटेल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को खुश कर दिया. अपनी पारी के दौरान अक्षर पटेल ने 31 गेंदों का सामना किया, जिसमें 1 चौके और 4 छक्के जमाए. इस दौरान अक्षर पटेल टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में छक्कों का रिकॉर्ड भी बना डाला. टी20 फाइनल मुकाबले में सबसे अधिक छक्का जड़ने वाले खिलाड़ियों के क्लब में अब अक्षर पटेल भी शामिल हो गए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे अधिक छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी