T20 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर भारत के टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बाद शनिवार रात देशभर में जश्न का माहौल रहा. क्रिकेट के फैंस हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उमड़ पड़े. इस जश्न की तस्वीर पूरे देश से सामने आई. देशभर में विभिन्न स्थानों पर लोगों की भीड़ ने ‘इंडिया, इंडिया’ के नारे लगाते दिखे.
वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का करोड़ों क्रिकेट फैंस का सालों का इंतजार खत्म होते ही जम्मू, हैदराबाद, पटना, रांची, पुणे, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित देश के विभिन्न हिस्सों में लोग एक दूसरे के गले मिलते और डांस करते नजर आए.
बारबाडोस में भारत ने जब दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हराया तो इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्रिकेट खिलाड़ियों ने करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर उन्होंने लिखा- चैंपियंस! हमारी टीम शानदार तरीके से टी-20 विश्व कप जीत कर घर लेकर आई है! हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है.
Read Also : T20 World Cup 2024: जीत के बाद राहुल द्रविड़ की दहाड़, ऐसा अंदाज कभी नहीं देखा होगा, वीडियो वायरल
#WATCH | Sweets were distributed to passengers at the Mumbai airport after India's victory in the T20 World Cup 2024.
— ANI (@ANI) June 30, 2024
(Video source – MIAL PRO) pic.twitter.com/nGjEfn2NgD
बारबाडोस में भारतीय समयानुसार रात करीब साढ़े 11 बजे मैच समाप्त हुआ. इसके बाद खुशी से झूमते फैंस सड़कों पर उतर आए. उन्होंने पटाखे जलाए और जमकर डांस किया. पूरे देश ने इस जीत का जश्न मनाया जो आधी रात के बाद भी कई घंटों तक जारी रहा. दिल्ली के इंडिया गेट पर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और जीत का जश्न मनाया.
मुंबई में हवाई अड्डे पर क्रिकेट फैंस ढोल की थाप पर नाचते नजर आए. सड़कों पर कई लोग गाड़ियों के ऊपर चढ़ गए. वहीं कोलकाता में क्रिकेट फैंस ने सड़कों पर पटाखे जलाए. बेंगलुरु में ‘टीम इंडिया’ की तरह जर्सी पहने फैंस पब और खाने-पीने की दुकानों के बाहर नाचते दिखे. सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या से लोगों ने बधाई मैसेज और जश्न की तस्वीरें के साथ वीडियो शेयर किए.
Read Also : T20 World Cup 2024: धोनी की धड़कन हो गई थी तेज, वर्ल्ड कप जीतने पर कहा- जन्मदिन के गिफ्ट के लिए थैंक्स