T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप के सुपर 8 मुकाबले से पहले राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम और प्लेइंग इलेवन को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव को टीम में रखा जाए या नहीं इसे लेकर काफी दुविधाएं हैं, वहीं विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम पर भी असमंजस कायम है.
विराट कोहली का फॉर्म सवालों के घेरे में
विराट कोहली के हालिया प्रदर्शन ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम में उनकी भूमिका के बारे में चर्चाओं को और तेज कर दिया है. उम्मीद है कि कोहली आईपीएल 2024 के अपने शानदार फॉर्म को दोहराएंगे, लेकिन ग्रुप स्टेज में उन्हें संघर्ष करना पड़ा, उन्होंने अपने तीन मैचों में सिर्फ 4, 1 और 0 रन बनाए. इससे सवाल उठने लगे हैं कि क्या उन्हें भारत के लिए ओपनिंग जारी रखनी चाहिए. हालांकि, द्रविड़ ने बल्लेबाजी क्रम में लचीलेपन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक स्थिति अलग होती है और टीम को विभिन्न परिस्थितियों के अनुकूल होने में सक्षम होना चाहिए.
द्रविड़ ने कहा, ‘हमें अपनी सोच में फ्लेक्सिबिलिटी रखनी चाहिए और परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालना चाहिए. कई बार आप कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए बदलाव करते हैं और कभी-कभी यह कारगर होता है और कभी नहीं, लेकिन हम हर चीज का आकलन नतीजों के आधार पर नहीं कर सकते.’
IND vs AFG: क्या कुलदीप यादव की होगी वापसी ?
पिछले साल से भारत के शीर्ष स्पिनर कुलदीप यादव को तेज गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों के कारण ग्रुप-स्टेज के सभी मैचों से आराम दिया गया है. हालांकि, कैरेबियाई देशों में स्पिनरों के अधिक प्रभावी होने की उम्मीद है, इसलिए अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 मैच में उन्हें शामिल करने का एक मजबूत चांस है. द्रविड़ ने संकेत दिया कि कलाई के स्पिनरों में से एक, कुलदीप या युजवेंद्र चहल, भारत की XI में शामिल हो सकते हैं, उन्होंने पिच पर एक अतिरिक्त स्पिनर की आवश्यकता का हवाला दिया.
IND vs AFG: India head coach Rahul Dravid almost confirmed a change for the team's first Super 8 match of the T20 World Cup 2024 against Afghanistan at Kensington Oval in Bridgetown, today, (June 20.)
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) June 20, 2024
Speaking to the press on the eve of the match, the former India captain said… pic.twitter.com/6TFfpAPB4D
Also Read: T20 World Cup 2024: IND vs AFG Super 8 मैच आज, पिच और मौसम का क्या रहेगा हाल ?
T20 World Cup 2024: सुपर 8 के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को हराया
द्रविड़ ने बताया, ‘किसी को भी बाहर रखना मुश्किल है. हमने जिन चार खिलाड़ियों को मैच में बाहर रखा, वे सभी बेहतरीन खिलाड़ी हैं. यह सिर्फ परिस्थितियां थीं और हमें लगा कि उस जगह यह खिलाड़ी खेलने के अनुकूल नहीं थे, इसलिए हमने उस XI को चुना. यहां यह अलग हो सकता है. ज्यादा कुछ नहीं बताते हुए, हमें यहां एक अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत महसूस हो सकती है और कुलदीप या युजी जैसे खिलाड़ी हमारे लिए बड़े गेमचेंजर हो सकते हैं, इसलिए हमने चार स्पिनर चुने हैं.’