T20 World Cup 2024: भारत ने लगातार दूसरी बार और कुल मिलाकर पांचवीं बार 2024 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. रोहित शर्मा की टीम ने सुपर आठ में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और 50 ओवरों के मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर ग्रुप 1 में शीर्ष स्थान हासिल किया. भारत का अगला मुकाबला 27 जून को गुयाना में गत चैंपियन इंग्लैंड से होगा. टी-20 विश्व कप में भारत का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड 4-2 है.
T20 World Cup: 2016 में वेस्टइंडीज ने दिखाया बाहर का रास्ता
हालांकि, भारत लगातार तीसरे सेमीफाइनल में हार से बचना चाहेगा, क्योंकि 2016 में वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा था. 2014 में विराट कोहली की नाबाद 72 रनों की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 173 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. लेकिन भारत फाइनल में श्रीलंका से हार गया था. 2016 में कोहली की 89 रनों की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज को 193 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था. विंडीज ने 2016 का टाइटल भी अपने नाम किया था.
2022 में ENGLAND ने रौंदा
भारत की सबसे हालिया सेमीफाइनल हार 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई थी. शीर्ष क्रम के धीमे रवैये के कारण भारत ने हार्दिक पांड्या के 63 रनों के बावजूद 168/6 का स्कोर बनाया. इसके बाद जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने इसे सिर्फ़ 16 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया. बाद में इंग्लैंड ने टूर्नामेंट जीत लिया.
T20 World Cup 2024: Rohit Sharma ने क्या कहा ?
बड़े सेमीफाइनल से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम से ‘फ्रीली’ खेलना जारी रखने और विपक्ष की चिंता न करने का आग्रह किया है. रोहित ने कहा, “हम कुछ अलग नहीं करना चाहते, एक ही तरह से खेलना चाहते हैं और यह समझना चाहते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति को क्या करना है. फ्रीली से खेलें और आगे क्या होने वाला है, इसके बारे में बहुत अधिक न सोचें. विपक्ष के बारे में न सोचें.”
रोहित का यह संदेश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम सुपर आठ मैच में भारत की 24 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली उनकी 92 रनों की तूफानी पारी के बाद आया है. रोहित ने कहा कि सेंट लूसिया की पिच मुश्किल थी, जिसमें हवा का बहुत बड़ा योगदान था. रोहित ने अपने प्रदर्शन के महत्व को भी दरकिनार करते हुए कहा, “मैंने आपसे कहा था कि 50 और 100 मेरे लिए मायने नहीं रखते.” भारतीय कप्तान ने कहा कि टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उसे इसी तरह आगे भी प्रदर्शन जारी रखने की जरूरत है.
𝐈𝐭'𝐬 𝐭𝐢𝐦𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐤𝐧𝐨𝐜𝐤𝐨𝐮𝐭 𝐬𝐭𝐚𝐠𝐞 𝐬𝐡𝐨𝐰𝐝𝐨𝐰𝐧!⚔️
— CricTracker (@Cricketracker) June 25, 2024
South Africa faces Afghanistan in Semifinal 1, while India clashes with defending champions England in Semifinal 2 on June 27th.#T20WC2024 #SAvsAFG #INDvsENG pic.twitter.com/Y2uJdY6CQT
Also Read: T20 World Cup Semi final: AFG vs SA सेमीफाइनल में देखने लायक प्रमुख मुकाबले
Women’s Asia Cup 2024: टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से
IND vs ENG: Kuldeep Yadav भारत के लिए महत्वपूर्ण
बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की वापसी से भारत को मजबूती मिलेगी, जो न्यूयॉर्क में तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिचों के कारण पहले नहीं खेल पाए थे. कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो महत्वपूर्ण विकेट लिए थे. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमों का अब तक टूर्नामेंट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. भारत आखिरकार सेमीफाइनल मैं हार का सिलसिला खत्म करने और 2014 के बाद से पहली बार टी20 विश्व कप फाइनल में जगह बनाने के लिए कोशिश करेगा. गत चैंपियन के खिलाफ जीत 2022 संस्करण में अपनी हार का बदला भी लेगी.