T20 World Cup 2024 का 19वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार था और दर्शक जिस तरह की मैच की उम्मीद करते हैं. मैच बिल्कुल उसी प्रकार से हुआ. रोमांचक मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए और पाकिस्तान को 120 गेंदों में 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने का न्योता दिया. जिस लक्ष्य का पीछा पाकिस्तान की टीम ना कर सकी. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 रनों से जीत दर्ज की. लेकिन इस जीत के बाद रोहित शर्मा खुश तो दिखाई दिए, लेकिन उनके अंदर टीम की खराब बल्लेबाजी की कसक भी दिखाई दी. उन्होंने कहा हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और न ही अच्छी पार्टनरशिप की.
संबंधित खबर
और खबरें