T20 World Cup 2024 का 19वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान टीम के बीच खेला जाएगा. आज दो चीर प्रतिद्वंदी टीम एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. होने वाले इस मुकाबले का सभी क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है और वह दिन आ चुका है. ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. जैसा की हम सभी जानते हैं कि दोनों टीमों को टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप ए में रखा गया है. बात करें भारतीय टीम की तो, टीम इंडिया ने अभी तक अभियान में केवल एक ही मुकाबला खेला है. ये मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेला गया था. मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज करके अपने अभियान की शुरुआत की है. वहीं पाकिस्तान टीम का पहला मुकाबला 6 जून को मेजबान टीम अमेरिका के साथ खेला गया. मुकाबले में अमेरिका टीम ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हर दिया. हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली पाकिस्तान को आज अपनी पहली जीत की तलाश होगी. आपकी जानकारी के लिए बाता दें, पाकिस्तान टीम कुछ समय से अपने फॉर्म से बाहर चल रही है. हाल ही में पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड के साथ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी. सीरीज में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना ये है कि पाकिस्तान टीम अपनी चीर प्रतिद्वंदी टीम के खिलाफ किस प्रकार का प्रदर्शन करती है. वहीं सभी क्रिकेट प्रेमी ये जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान न्यूयॉर्क का मौसम कैसा रहेगा और पिच की मदद किस टीम को मिलेगी. तो होने वाले महामुकाबले से पहले जानते हैं, न्यूयॉर्क के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
संबंधित खबर
और खबरें