T20 World Cup 2024: दो बार होगा भारत-पाक का मुकाबला, पूर्व पाक खिलाड़ी का बड़ा दावा
T20 World Cup 2024 के शुरू होने से पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने भारत बनाम पाक मैच को लेकर अपनी राय सभी के साथ साझा की है. उनका मानना है कि आगामी टी20 विश्व कप में भारत और पाक दो बार आमने सामने होंगे.
By Vaibhaw Vikram | May 31, 2024 3:40 PM
T20 World Cup 2024 को शुरू होने में अब एक ही दिन शेष रह गए हैं. अभियान को लेकर भारतीय टीम अमेरिका पहुंच गई है. जैसा की हम सभी जान रहे है कि इस बार टी20 विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में खेला जा रहा है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच के साथ करेगी. वहीं 9 जून को भारत अपने चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ मैच खेलते हुए नजर आएगी. जिस मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार है. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच क्रिकेट जगत के सबसे रोमांचक और मच अवेटेड मैचों में से एक हैं. वहीं टी20 विश्व कप 2024 के शुरू होने से पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने भारत बनाम पाक मैच को लेकर अपनी राय सभी के साथ साझा की है. उनका मानना है कि आगामी टी20 विश्व कप में भारत और पाक दो बार आमने सामने होंगे. जो अब चर्चा का विषय बन गया है.
T20 World Cup 2024: आईसीसी भारत और पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में दो बार भिड़ाना चाहता है: बासित अली
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि आईसीसी भारत और पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में दो बार भिड़ाना चाहता है. उन्होंने कहा, ‘आईसीसी चाहती है कि वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैच हों. उन्होंने शेड्यूल इस तरह से बनाया है कि दोनों टीमें सेमीफाइनल या फाइनल में फिर से एक-दूसरे से भिड़ सकती हैं.’ आपणइ बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा, ‘अब सब प्रदर्शन पर निर्भर करता है. पाकिस्तान की फॉर्म थोड़ी कमजोर है, जबकि भारत ने हाल ही में आईपीएल खेला है और अच्छी फॉर्म में दिख रहा है. पाकिस्तान को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बाबर आजम को पारी की शुरुआत करनी चाहिए.’
T20 World Cup 2024: पाक के सामने भारत का पलड़ा भारी
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 12 टी20 मैच खेले गए, इसमें भारत ने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं पाकिस्तान टीम को सिर्फ 3 मैच में जीत मिली है. जबकि 1 मुकाबला टाई रहा था. 9 जून को ये दोनों ही टीम 13वीं बार आमने सामने रहेंगे. अब देखना ये है कि इस मुकाबले में किस टीम को जीत मिलती है और किस टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ता है. भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 में हेड-टु-हेड कुल T20I मैच: 12 भारत ने जीते: 8 पाकिस्तान ने जीते: 3 टाई: 1
T20 World Cup 2024: न्यूट्रल वेन्यू पर भी पाक पर भारतीय टीम हावी
राजनीतिक तनाव के चलते भारत और पाकिस्तान टीम ने ज्यादातर मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेले हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक न्यूट्रल वेन्यू पर कुल 9 टी20 मैच खेले गए, जिसमें भारत ने 6 मुकाबले जीते और पाकिस्तान को सिर्फ 2 में ही सफलता मिली है. एक मुकाबला टाई रहा था. न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए भारत-पाक मैच कुल T20I मैच: 9 भारत ने जीते: 6 पाकिस्तान ने जीते: 2 टाई: 1