T20 World Cup 2024 को शुरू होने में अब एक ही दिन शेष रह गए हैं. अभियान को लेकर भारतीय टीम अमेरिका पहुंच गई है. जैसा की हम सभी जान रहे है कि इस बार टी20 विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में खेला जा रहा है. टी20 विश्व कप की शुरुआत साल 2007 में हुई थी. जिसे भारत ने जीता था. आज तक टी20 क्रिकेट के इतिहास में 8 विश्व कप टूर्नामेंट हुए हैं और 6 अलग-अलग देश ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहे हैं. इस बार कुल 20 टीमों ने टूर्नामेंट में भाग लिया है. जिन्हें पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है. भारत की बात करें तो उसे ग्रुप ए में जगह दी गई है, जिसमें टीम इंडिया के अलावा एक और पूर्व चैंपियन टीम मौजूद है. क्रिकेट प्रेमी यह जरूर जानना चाह रहे होंगे कि आखिर भारत का ग्रुप कितना आसान या कितना कठिन रह सकता है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.
संबंधित खबर
और खबरें