इसी मैदान पर भारत ने खेला था अभ्यास मैच
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने पिछले सप्ताह इसी स्थान पर बांग्लादेश के साथ अभ्यास मैच खेला था. चार में से तीन ग्रुप मैच भी यहीं खेले जाएंगे. आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि न्यूयॉर्क में उनके मैच के लिए कौन सी पिच का उपयोग किया जाएगा. रोहित ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस मैदान पर 4 पिचें हैं. मुझे नहीं पता कि हम किस विकेट पर खेलेंगे. इसलिए कोई नहीं जानता कि कल हम जिस विकेट पर खेलेंगे वह बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट होगी या गेंदबाजी के लिए.
T20 World Cup में फाइनल मुकाबला हारने वाले कप्तान, लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप
T20 World Cup: पब्लिक पार्क में प्रैक्टिस कर रही है टीम इंडिया, राहुल द्रविड़ ने किया बड़ा खुलासा
पिच के हिसाब से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगी टीम इंडिया
रोहित ने कहा कि मैं श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका का मैच नहीं देख पाया था. मैं अपने परिवार के साथ थोड़ा व्यस्त था. मुझे निश्चित रूप से पता नहीं है कि पिच कैसी थी. मैंने अपने अन्य साथियों से सुना है. हमारी टीम में बहुत से लोग और सहयोगी स्टाफ उस खेल में जो कुछ हुआ उसके बारे में बात कर रहे थे. मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि हम इन परिस्थितियों के लिए सबसे अच्छा संभव प्रयास करेंगे, चाहे हमें जो भी सर्वश्रेष्ठ स्तर लगे. हम बस मैदान पर जाएंगे और पिच को देखेंगे, फिर उसी हिसाब से खेलने का प्रयास करेंगे.
मैदान का आउटफील्ड है स्लो
रोहित ने जिस बारे में चिंता जाहिर की वह इस नये मैदान का आउटफील्ड है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से आउटफील्ड और पिच के खेलने के तरीके के मामले में बहुत सी चीजें अनिश्चित हैं. मैंने अभी कहा यह सब उस स्थिति के अनुकूल होने और जल्दी से जल्दी अभ्यस्त होने के बारे में सोच रहे हैं. हमारे पास बहुत अधिक समय नहीं है. अगर पिच अच्छा खेलती है, तो हम जानते हैं कि क्या करना है. जब पिच थोड़ी बहुत भी खेलती है, तो हम जानते हैं कि बल्लेबाजी समूह के रूप में हमें क्या करना है. जब आपके पास ऐसी पिच होती है, जो गेंदबाजों के लिए थोड़ी मददगार होती है, तो गेंदबाजों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है.