T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 को खत्म काफी समय बीत चुके हैं. अब सभी क्रिकेट प्रेमी की नजर आगामी टी20 पर है. जो 1 जून से शुरू हो रहा है. मगर अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू होने के कारण भारतीय समयानुसार भारत में यह 2 जून को शुरू होगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलकर करेगा. मगर इससे पहले भारतीय टीम को बांग्लादेश के साथ एक अभ्यास मुकाबला 1 जून को खेलना है. वहीं टीम से जुडने के लिए टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी अमेरिका रवाना हो गए हैं. उन्होंने एयरपोर्ट पर एक फैन द्वारा बनाए गए स्केच पर ऑटोग्राफ भी दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें, विराट कोहली ऐसे अकेले भारतीय क्रिकेटर बचे थे जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए यूएसए नहीं पहुंचे थे. स्क्वाड में शामिल अन्य सभी खिलाड़ी न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं और ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. अब कई दिन का ब्रेक लेने के बाद 30 मई को कोहली भी यूएसए के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें कि भारतीय टीम 2 जत्थों में यूएसए पहुंची थी. पहले रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी 25 मई को और उनके 2 दिन बाद अन्य खिलाड़ियों ने भी यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की फ्लाइट पकड़ ली थी.
संबंधित खबर
और खबरें