T20 World Cup 2024 का 18वां मुकाबला वेस्टइंडीज और युगांडा के बीच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शानदार जीत दर्ज की. मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा की टीम 39 रन बनाकर ढेर हो गई. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए युगांडा को 12 ओवर में 39 रनों पर ऑलआउट कर दिया. यह संयुक्त रूप से टी20 विश्व कप का सबसे छोटा टोटल रहा. स्पिनर अकील हुसैन ने सबसे अधिक 5 विकेट लेकर युगांडा की बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ दी. युगांडा टीम यह मुकाबला 134 रनों से हार गई. यह वेस्टइंडीज की दूसरी जीत रही. वेस्टइंडीज टीम ने अपना पहला मुकाबला पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जीता था. वहीं युगांडा के खिलाफ वेस्टइंडीज ने शुरू से लेकर आखिर तक दबदबा बनाए रखा और बड़ी जीत दर्ज की. बता दें कि इससे पहले टी20 विश्व कप में नीदरलैंड की टीम 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 39 रनों पर ढेर हुई थी.
संबंधित खबर
और खबरें