भारत शान से सुपर 8 में
न्यूयॉर्क में भारत ने भारत ने तीन मुकाबले खेले और तीनों में जीत हासिल की. वहीं फ्लोरिडा में होने वाला आखिरी मुकाबला आउटफील्ड के खराब रहने की वजह से रद्द करना पड़ा. विराट कोहली न्यूयॉर्क में दर्शकों के पसंदीदा खिलाड़ी में से एक थे. सोशल मीडिया पर हर दिन उनसे जुड़ा कोई न कोई वीडियो वायरल हो रहा है. ऐसे ही एक वायरल वीडियो में फैंस विराट कोहली को लेकर नारे लगा रहे हैं. यह नारा ‘हमारा नेता कैसा हो, विराट कोहली जैसा हो’ था. विराट भी पीछे मुड़कर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते हैं.
T20 World Cup 2024: एंजेलो मैथ्यूज का आया बड़ा बयान, कहा- ‘हमने पूरे देश…’
T20 World Cup 2024: ट्रेंट बोल्ट ने की पुष्टि, यह उनका आखिरी टी20 विश्व कप
विराट कोहली का वीडियो वायरल
यह वीडियो नासाउ काउंट्री क्रिकेट स्टेडियम का है, जिसमें कोहली बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे हैं. दर्शकों के नारे के बाद कोहली अपनी टोपी उतारते हैं और दर्शकों के प्यार के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं. कोहली टी20 विश्व कप में अब तक अपनी लय में नहीं आए हैं. प्रबंधन ने उन्हें रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी है. हालांकि टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ कोहली के फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं. उनका मानना है कि जल्द ही उनके बल्ले से बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है.
सुपर 8 में कोहली से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद
आईपीएल 2024 में विराट कोहली ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 15 पारियों में 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती. उन्होंने पूरे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ओपनिंग किया. कोहली के इसी फॉर्म को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि, इस धाकड़ खिलाड़ी ने तीन पारियों में केवल पांच रन बनाए हैं. वह न्यूयॉर्क में यूएसए के खिलाफ गोल्डन डक के शिकार भी हुए. भारत अब सुपर 8 के मुकाबलों में खेलेगा, जहां कोहली से शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद की जा रही है.