-ओम तिवारी-
T-20 world Cup में पाकिस्तान के लगातार घटिया प्रदर्शन का असर उनके खिलाड़ियों और फैंस पर दिखने लगा है, यही वजह है कि वे अब बेफिजूल की बातें करने लगे हैं और भारतीय क्रिकेटर्स पर अंगुली उठा रहे हैं. इसी क्रम में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल का ने यह कहने की गुस्ताखी कर दी है कि उनके छोटे भाई उमर अकमल विराट कोहली से बहुत अच्छे और बड़े खिलाड़ी हैं. उन्होंने एक शो में यहां तक कह दिया है कि उमर अकमल पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इसलिए नहीं हैं क्योंकि उनके पास कोई समर्पित पीआर एजेंसी नहीं है.
विराट पीआर की वजह से बड़े खिलाड़ी
उमर अकमल ने कहा कि विराट कोहली अपने आंकड़ों को सोशल मीडिया में दिखाते रहते हैं. अगर उनके आंकड़ों से उमर के आंकड़ों की तुलना की जाए तो यह कहा जा सकता है कि ‘बड़ा खिलाड़ी बना फिरता है’. इतने सौ बनाए हैं और ये किया है…कामरान अकमल ने दावा किया है कि टी20 विश्व कप में उमर के आंकड़े विराट कोहली से बेहतर हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, कामरान ने एआरवाई न्यूज से बातचीत में कहा कि उमर भले ही विश्व क्रिकेट में कोहली के कद के करीब भी न आएं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट भारत के स्टार से बेहतर है और टी 20 विश्व कप में उनका टॉप पर्सनल स्कोर उनसे बेहतर है.
Kami says Umar Akmal has better stats than Kohli in T20 world cups but he has no PR company pic.twitter.com/XW2Bzmriir
— Ghumman (@emclub77) June 14, 2024
उमर अकमल को बताया कोहली से बेहतर
कामरान वीडियो में यह कहते दिख रहे हैं कि विराट कोहली का जो रुतबा है उसके आगे मेरा भाई उसकी छोटी अंगुली के बराबर है. लेकिन उमर और विराट कोहली के स्टाइक रेट को देखें तो टी20 विश्व कप में विराट कोहली से कई मामलों में उमर बेहतर है. चूंकि हमारे पास पीआर कंपनियां नहीं हैं, इसलिए हम अपने आंकड़े और प्रदर्शन सोशल मीडिया पर साझा नहीं करते हैं. अकमल का कहना है कि अगर टी20 विश्व कप में खेल रहे किसी मौजूदा पाकिस्तानी क्रिकेटर के पास ऐसे आंकड़े होते तो वे विराट कोहली की महानता पर सवाल उठाते. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले 34 वर्षीय उमर अकमल ने अपनी शर्टलेस फोटो पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने अपनी फिटनेस के संकेत के तौर पर अपने सिक्स-पैक एब्स दिखाए थे। उमर ने कैप्शन में लिखा था- कृपया ध्यान दें. यह उन लोगों के लिए है जो सोचते हैं कि मैं फिट नहीं हूं.
Also Read :T20 World Cup 2024: कब और कहां देखें IND vs CAN मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने 8 नक्सली को मार गिराया, एक जवान शहीद
G-7 Summit: जॉर्जिया मेलोनी ने ली पीएम मोदी के साथ सेल्फी, जी-7 में भी दिखी भारत की धमक
It is really very disappointing and sad that 🇵🇰 team could not reach to the Super Eight, but it is also a bitter fact that Pakistan team played below the average cricket…now its time to rectify the problems @MohsinnaqviC42 sir #T20WC2024
— Kamran Akmal (@KamiAkmal23) June 14, 2024
टी20 विश्व कप से बाहर हुआ पाकिस्तान
कामरान की यह टिप्पणी पाकिस्तान के 2024 टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद आई है, जहां वे कनाडा को हराने से पहले सह-मेजबान यूएसए और भारत से हार गए थे. वे अपना अंतिम मैच रविवार को फ्लोरिडा में आयरलैंड के खिलाफ खेलेंगे. यूएसए और आयरलैंड का मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान की उम्मीदें धराशायी हो गईं और पाकिस्तान अपना अंतिम मैच खेले बिना ही अंतिम आठ की दौड़ से बाहर हो गया.