26 मई को खेला जाएगा आईपीएल का फाइनल
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा. इसके बाद कुछ दिनों के ब्रेक के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज और यूएसए में किया जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत अपने कई वर्षों के सूखे को समाप्त करना चाहेगा. पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में हर मुकाबला जीतने वाली भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी. भारत उसका भी बदला चुकता करना चाहेगा.
IPL 2024 : पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस क्यों इस बार रह गई फिसड्डी?
विराट कोहली पर होंगी सभी की निगाहें
भारत की वर्ल्ड कप अभियान में विराट कोहली सबसे केंद्र में होंगे. उन पर सभी की निगाहें होंगी. कोहली इस समय अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. वह आईपीएल के टॉप स्कोरर हैं और वर्ल्ड कप में भी उनसे इसी प्रकार की बल्लेबाजी की उम्मीद की जा रही है. आईपीएल के 13 मैचों में कोहली ने 661 रन बना लिए हैं. खैर, वर्ल्ड कप से पहले कोहली अपने नये हेयरस्टाइल के लिए काफी चर्चा में हैं. स्टार को टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक और हेयरस्टाइल मिल गया है. उनके बाल कटवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
आलिम हकीम हैं विराट कोहली के हेयरड्रेसर
एक स्टार क्रिकेटर होने के अलावा विराट कोहली सबसे स्टाइलिश भारतीय क्रिकेटरों में से भी एक हैं. उनका पहनावा और हेयरस्टाइल अक्सर चर्चा का विषय बना रहता है. आईपीएल 2024 से पहले सेलिब्रिटी हेयरड्रेसर आलिम हकीम द्वारा बनाया गया कोहली का नया हेयरस्टाइल काफी चर्चा में रहा था. सिर्फ कोहली ही नहीं, हाकिम एमएस धोनी के लिए भी हेयरस्टाइल करते हैं. सेलिब्रिटी हेयरड्रेसर ने हाल ही में बताया था कि विराट कोहली के हेयरस्टाइल के लिए उन्होंने कितनी फीस ली. लेकिन उन्होंने इसका सीधे तौर पर खुलासा तो नहीं करते हुए कहा कि हर कोई जानता है कि मैं कितना चार्ज करता हूं. यह कम से कम एक लाख रुपये से शुरू होता है. उन्होंने कहा था कि माही सर और विराट मेरे बहुत पुराने दोस्त हैं और वे लंबे समय से मेरे पास बाल कटाने के लिए आते रहे हैं.