Home Badi Khabar टीम इंडिया का दिसंबर में है काफी व्यस्त कार्यक्रम, देखें दक्षिण अफ्रीका दौरे का पूरा शेड्यूल

टीम इंडिया का दिसंबर में है काफी व्यस्त कार्यक्रम, देखें दक्षिण अफ्रीका दौरे का पूरा शेड्यूल

0
टीम इंडिया का दिसंबर में है काफी व्यस्त कार्यक्रम, देखें दक्षिण अफ्रीका दौरे का पूरा शेड्यूल
Bengaluru: India's Ravindra Jadeja with teammates celebrates the wicket of Netherlands' Max O'Dowd during the ICC Men's Cricket World Cup match between India and Netherlands, at M Chinnaswamy Stadium in Bengaluru, Sunday, Nov. 12, 2023. (PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI11_12_2023_000405B)

भारतीय टीम को अभी आराम नहीं है. करीब दो महीने तक वर्ल्ड कप खेलने के बाद टीम घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के दो मुकाबले दिसंबर माह मे खेले जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया ने एशिया कप खेला था. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. भारत का दिसंबर में ही काफी व्यस्त कार्यक्रम है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. टीम को वहां वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है.

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 10 दिसंगर से शुरू होगा और सात जनवरी तक चलेगा. इस दौरान टीम इंडिया प्रोटियाज के खिलाफ तीन टी20 मुकाबले खेलेगी. इसके बाद भारत को वहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगा. पहला टी20 मैच 10 दिसंबर, दूसरा 12 दिसंबर और तीसरा 14 दिसंबर को खेला जाएगा.

Also Read: क्या विराट कोहली हो गए हैं सच में चोटिल, जानें क्यों अपलोड की ऐसी तस्वीर

तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलेगा भारत

इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे 17 दिसंबर, दूसरा वनडे 19 दिसंबर और तीसरा वनडे 21 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 26 से 30 दिसंबर और दूसरा टेस्ट मुकाबला तीन जनवरी से सात जनवरी तक खेला जाएगा. बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अब तक टीम का ऐलान नहीं किया है.

रोहित-कोहली की होगी वापसी

उम्मीद की जा रही है दिसंबर के पहले हफ्ते में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया जाएगा. वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. कप्तान रोहित शर्मा भी उनमें से एक हैं. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा जैसे सभी सीनियर खिलाड़ी किसी न किसी फॉर्मेट के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे का हिस्सा होंगे.

Also Read: जब ईशान किशन भूल गए अपना नाम, उम्र बताया 82 साल, जानें पूरा मामला
पूरा शेड्यूल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2023 टी20 सीरीज

चौथा टी20 : 1 दिसंबर, रायपुर

पांचवां टी20 : 3 दिसंबर, बेंगलुरु

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 2023-24

पहला टी20 : 10 दिसंबर, डरबन

दूसरा टी20 : 12 दिसंबर, गकेबरहा

तीसरा टी20 : 14 दिसंबर, जोहान्सबर्ग

पहला वनडे : 17 दिसंबर, जोहान्सबर्ग

दूसरा वनडे : 19 दिसंबर, गकेबरहा

तीसरा वनडे : 21 दिसंबर, पार्ल

पहला टेस्ट : 26 दिसंबर – 30 दिसंबर, सेंचुरियन

दूसरा टेस्ट : 3 जनवरी – 7 जनवरी, केप टाउन

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version