‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ से जूझ रहे हैं प्रसिद्ध
गौरतलब है कि प्रसिद्ध कृष्णा अपने ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. स्ट्रेस फ्रैक्चर आमतौर पर तब होता है जब किसी एक जगह की हड्डी पर लगातार दबाव बनता है. प्रसिद्ध अभी बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिट होने की कवायद में लगे हैं, लेकिन जो खबरें सामने आ रही हैं वह अच्छी नहीं हैं. बता दें कि कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध को भारत की सीमित ओवरों की टीम में अनुभवी गेंदबाज के रूप में देखा जा रहा था.
वापसी की कोई तारीख तय नहीं
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘प्रसिद्ध को ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ है और इस तरह की चोट में आप संभावित वापसी की तारीख तय नहीं कर सकते.’ उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक खिलाड़ी के शरीर की संरचना भिन्न होती है. उसके चोट से उबरने की प्रक्रिया अलग होती है. यह छह महीने से एक साल तक कुछ भी हो सकती है. जहां तक प्रसिद्ध का मामला है तो वह अभी खेलने के लिए पर्याप्त फिट नहीं हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह पूरे घरेलू सत्र में नहीं खेल पाए.’
Also Read: IND vs AUS Test: रोहित शर्मा की 120 रनों की पारी पर आया टीम इंडिया के बैटिंग कोच का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
शानदार रहा है अब तक का इंटरनेशनल करियर
कृष्णा ने 23 मार्च, 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 14 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 23.29 की औसत से कुल 25 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.32 का रहा है.