क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में होंगे अलग-अलग कप्तान? चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने दिया यह जवाब

हार्दिक पांड्या के टी20 टीम के कप्तान बनने की मांग तेज होने लगी है. ऐसी भी खबरें आयी हैं कि बीसीसीआई तीनों फॉर्मेट के लिए अलग अलग कप्तान रखने पर विचार कर रहा है. सही सवाल जब चीफ कोच राहुल द्रविड़ से पूछा गया तो उन्होंने इसे खारिज कर दिया और कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2023 9:19 PM
feature

पिछले काफी समय से यह खबरें आ रही हैं कि बीसीसीआई सफेद और लाल गेंद के लिए अलग-अलग कप्तान रखने पर विचार कर सकता है. इतना ही ही तीनों फॉर्मेट के लिए भी अलग-अलग कप्तान बनाने की खबरें आ रही हैं. इस सवाल का जवाब टीम इंडिया के चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने दिया है. उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका खंडन करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि उन्हें ऐसी किसी भी बात की जानकारी नहीं है.

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारा था भारत

साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से बुरी हार के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों के टी20 करियर पर सवाल उठने लगे थे. इस बीच श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू टी 20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को सौंपा गया है. हार्दिक ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जीत भी दर्ज की.

Also Read: IND vs NZ 2nd ODI: हार्दिक पांड्या ने एक हाथ से पकड़ा शानदार कैच, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल
बदलाव से गुजर रही है टीम : राहुल

कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया के अगले टी20 कप्तान का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. पीटीआई भाषा के मुताबिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले द्रविड़ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. आपको चयनकर्ताओं से यह सवाल पूछना चाहिये लेकिन फिलहाल मुझे ऐसा नहीं लगता. बता दें कि द्रविड़ ने पिछले दिनों खुद कहा था कि भारतीय टी20 टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है.

रोहित शर्मा ने दिया यह जवाब

कुछ ऐसे ही सवाल के जवाब में रोहित शर्मा में भी कहा है कि उन्होंने टी20 क्रिकेट में अब तक अपने भविष्य पर फैसला नहीं किया है. उन्होंने कहा था कि हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 खेलने हैं. देखते हैं कि आईपीएल के बाद क्या होता है. मैंने प्रारूप छोड़ने पर फैसला नहीं लिया है. खैर अब भी यह बड़ा सवाल बना हुआ है कि अगर बीसीसीआई टी20 की कप्तानी में बदलाव नहीं चाहता तो रोहित को हर बार आराम क्यों दिया जा रहा है.

भाषा इनपुट के साथ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version