Home Badi Khabar IND vs SA: तेम्बा बावुमा और कैगिसो रबाडा को भारत के खिलाफ वनडे, टी20 से ब्रेक, मारक्रम बनें कप्तान

IND vs SA: तेम्बा बावुमा और कैगिसो रबाडा को भारत के खिलाफ वनडे, टी20 से ब्रेक, मारक्रम बनें कप्तान

0
IND vs SA: तेम्बा बावुमा और कैगिसो रबाडा को भारत के खिलाफ वनडे, टी20 से ब्रेक, मारक्रम बनें कप्तान
Visakhapatnam: Australia's Matthew Short celebrates with teammates after taking the wicket of India's Yashasvi Jaiswal during the first T20 International cricket match of a T20I series between India and Australia, at the Dr. Y. S. Rajashekar Reddy ACA–VDCA International Cricket Stadium, in Visakhapatnam, Thursday, Nov. 23, 2023. (PTI Photo/Shahbaz Khan) (PTI11_23_2023_000319B)

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा और तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को भारत के खिलाफ इस महीने होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से विश्राम दिया गया है और वह इसके बाद होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे. दक्षिण अफ्रीका खेल के तीनों प्रारूप में भारतीय टीम की मेजबानी करेगा. भारत इस दौरे में तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगा. इस दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर को डरबन में पहले टी20 मैच से होगी. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को कहा, ‘कप्तान तेम्बा बावुमा और कैगिसो रबाडा उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर रखा गया है. यह दोनों खिलाड़ी इसके बाद टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे.’

एडन मारक्रम सफेद गेंद सीरीज में कप्तान

भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की तैयारी में जुटे हैं. दोनों टीम के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. टेम्बा बावुमा की अनुपस्थिति में एडेन मारक्रम सीमित ओवरों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई करेंगे. अब तक एक वनडे और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है जबकि हेनरिक क्लासेन को टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है.

Also Read: रोहित शर्मा और विराट कोहली की वनडे, टी20 से छुट्टी, बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए किया टीम का ऐलान

कई पुराने खिलाड़ी सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर

तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी, मार्को यानसन और लुंगी एनगिडी को भी वनडे से बाहर रखा गया है. यह तीनों खिलाड़ी पहले दो टी20 मैच और दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के महत्वपूर्ण अंक और अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए दक्षिण अफ्रीका ने भी भारत की तरह अपनी वनडे टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया है.

नये खिलाड़ियों को मिला मौका

इनमें तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन और ऑलराउंडर मिहलाली मपोंगवाना जैसे नए चेहरे भी शामिल हैं. बल्लेबाज डेविड बेडिंघम (टेस्ट) और तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर (तीनों प्रारूप) को भी पहली बार मौका दिया गया है. इससे पहले भारत ने कुछ दिनों पहले ही अपनी टीम की घोषणा की थी. कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सफेद गेंद की सीरीज से आराम दिया गया है. कई नए लड़कों को मौका दिया गया है.

Also Read: रोहित शर्मा को टी20 कप्तान बनाना चाहते थे बीसीसीआई चयनकर्ता, लेकिन वीडियो कॉल के बाद बदल गया फैसला

दक्षिण अफ्रीका की तीनों प्रारूप के लिए टीम

टी20 टीम : एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा टी20), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियम्स.

वनडे टीम : एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, काइल वेरेन और लिजाद विलियम्स.

टेस्ट टीम : टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, मार्को यानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version