एक फैन ने जिंटा से कोहली के टेस्ट क्रिकेट छोड़ने पर राय पूछी, तो उन्होंने कोहली के प्रति गहरी प्रशंसा व्यक्त की और उन्हें लाल गेंद के क्रिकेट में बदलाव लाने वाला एक खास खिलाड़ी बताया. प्रीति ने एक्स पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट करते हुए लिखा. उन्होंने कहा, “मैंने टेस्ट क्रिकेट को मुख्य रूप से विराट के लिए देखा है. उन्होंने अपनी प्रतिस्पर्धात्मकता और उत्कृष्टता की इच्छा के साथ खेल में इतना जुनून और इतना चरित्र भर दिया. मुझे नहीं लगता कि टेस्ट क्रिकेट कभी भी पहले जैसा हो पाएगा. मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं.”
विराट के संन्यास के बाद दुनिया के हर क्रिकेट प्रशंसक की ओर से प्रतिक्रियाएं आई हैं. प्रीति जिंटा की यह टिप्पणी भी विराट कोहली की आधिकारिक घोषणा के तुरंत बाद आई है. विराट के अलावा प्रीति ने रोहित को भी याद किया, जिन्होंने 7 मई को रिटायरमेंट का ऐलान किया था. इन दोनों दिग्गजों के एक साथ संन्यास ने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को चौंका दिया है और भारत की टेस्ट टीम के भविष्य को लेकर व्यापक चर्चा छिड़ गई है.
प्रीति ज़िंटा ने यह भी कहा कि इन महान खिलाड़ियों के जाने से टीम में एक बहुत बड़ी रिक्तता पैदा होगी. उन्होंने कहा, “हमारे मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों को बहुत बड़े जूते भरने होंगे, क्योंकि अब विराट, रोहित और अश्विन जैसे खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं.”
विराट कोहली ने 14 साल बाद टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
विराट कोहली ने अपने शानदार टेस्ट करियर को अलविदा कहा है. 2011 में डेब्यू करने के बाद 2025 में ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट खेला. उन्होंने 14 वर्षों में 9,230 से ज्यादा रन बनाए, जिसमें 30 टेस्ट शतक शामिल हैं. कोहली को भारतीय टेस्ट टीम में आक्रामक और हमेशा जीत के लिए सोच लाने के लिए जाना जाता है. उनकी कप्तानी में भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचा. विराट ने भारत के लिए 68 टेस्ट में कप्तानी की, जिसमें से भारत को 40 में जीत मिली, इस तरह विराट भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान के रूप में भी स्थापित हुए.
जैसे-जैसे प्रशंसक और पूर्व खिलाड़ी उनकी विदाई पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, प्रीति ज़िंटा की भावनाएं उन लाखों लोगों की भावनाओं की गूंज हैं, जो कोहली की विदाई को भारतीय टेस्ट क्रिकेट के एक युग का अंत मान रहे हैं. इंग्लैंड दौरे से पहले विराट के संन्यास ने भारतीय टीम के लिए भी टेंशन बढ़ा दी है. उनकी जगह भरने के लिए बीसीसीआई के भी काफी मशक्कत करनी पड़ेगी, जब 20-23 मई तक वह टीम का ऐलान करेगा.
‘भारत के लिए बड़ा नुकसान’, मोइन अली ने बताया टेस्ट सीरीज में क्यों इंग्लैंड की रहेगी बढ़त
IPL 2025 प्लेऑफ के नजदीक MI, RCB, GT, लेकिन द. अफ्रीका ने खड़ी कर दी ये मुश्किल
RCB की जर्सी नहीं पहनेंगे विराट कोहली के फैंस, KKR के खिलाफ कैसा होगा स्टेडियम का नजारा?