जब नए कप्तान की चर्चा शुरू हुई थी, तो रवींद्र जडेजा का नाम भी गंभीर दावेदारों में शामिल था. उनके अनुभव और ऑलराउंड प्रदर्शन को देखते हुए कई पूर्व खिलाड़ियों और फैंस ने उन्हें कप्तानी का प्रबल विकल्प माना. हालांकि, टीम इंडिया ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए युवा शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी. 15 साल के करियर में इंग्लैंड का यह उनका तीसरा दौरा है. जब उनसे पूछा गया कि क्या कप्तानी की ख्वाहिश उनके मन में आई तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “नहीं, अब वो समय निकल गया है.”
मैच में कैसी रखना चाहते हैं रणनीति
तीसरे दिन की रणनीति को लेकर जडेजा ने कहा, “हम बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं. अगर हम लंच से पहले 2-3 विकेट निकाल लेते हैं, तो निश्चित रूप से मैच में हमारी पकड़ मजबूत हो जाएगी. क्रिकेट में बड़े-बड़े साझेदारियां भी बनी हैं, इसलिए हम मैच को हल्के में नहीं लेंगे. आज हमने जो ऊर्जा के साथ खेला, उम्मीद है कि भारत के पक्ष में अच्छा नतीजा आएगा.”
भारत ने बनाया दबदबा
जडेजा की पारी की बदौलत भारत को एक विशाल स्कोर खड़ा करने का रास्ता साफ हुआ. हालांकि उनकी पारी का अंत निराशाजनक रहा जब उन्होंने जोश टंग की एक तेज और उछाल भरी गेंद को पुल करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके ग्लव्स को छूकर विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों में चली गई. जडेजा के आउट होने के बाद गिल ने वाशिंगटन सुंदर के साथ 144 रन की साझेदारी की और इंग्लैंड के थके हुए गेंदबाजों पर कहर बरपाया. सुंदर को जो रूट ने 42 रन पर बोल्ड किया, जबकि शुभमन गिल की मैराथन पारी 269 रन पर समाप्त हुई.
इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. आकाश दीप और मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम लड़खड़ा गई. इन दोनों ने मिलकर बेन डकेट (0), ओली पोप (0) और जैक क्रॉली (19) के विकेट झटके. हालांकि इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने मोर्चा संभालते हुए 52 रन की नाबाद साझेदारी कर इंग्लैंड को 77/3 तक पहुंचाया.
रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड बुक में ऐसी उपलब्धि वाले एकमात्र खिलाड़ी बने
‘ऐसा लगा जैसे गिल…’, कैप्टन के लिए रवींद्र जडेजा ने कही बड़ी बात, दोहरे शतक से शुभमन ने बनाए धमाकेदार रिकॉर्ड
सर जडेजा ने तोड़ दी BCCI की गाइडलाइन, लेकिन खुश है बोर्ड; सजा तो दूर की बात, जानें ऐसा क्या कर दिया