भारतीय टी20 क्रिकेट टीम में मोहम्मद शमी से बेहतर तेज गेंदबाज हैं, रिकी पोंटिंग ने कह दी बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने कहा कि मोहम्मद शमी टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हैं. लेकिन भारतीय टी-20 टीम में उनसे भी बेहतर गेंदबाज हैं. टीम इंडिया में इस समय टी-20 में भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाज हैं.

By Agency | August 13, 2022 6:36 PM
feature

ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने एशिया कप की टीम में मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति के बारे में कहा कि वह लंबे प्रारूप के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं क्योंकि भारत की टी-20 टीम में उनसे बेहतर कई तेज गेंदबाज हैं. भारत ने भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह को तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के तौर पर चुना है जिसमें आल राउंडर हार्दिक पंड्या 15 सदस्यीय टीम में चौथे गेंदबाज हैं. दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान पोंटिंग ने ‘द आईसीसी रिव्यू’ के ताजा एपिसोड में कहा, वह (शमी) भारत के लिये काफी लंबे समय से बहुत बहुत अच्छा गेंदबाज रहा है. अगर आप उसकी काबिलियत देखो तो वह टेस्ट क्रिकेट में शायद सबसे ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करता है.

शमी को एशिया कप में नहीं मिला मौका

पोंटिंग ने कहा, मुझे लगता है कि भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम में शमी से कहीं बेहतर तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने एशिया कप के लिए केवल तीन का ही चयन किया है. इसलिए अगर टीम में संभावित चार नाम होते तो वह चौथे तेज गेंदबाज हो सकते थे. जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटों से उबर रहे हैं तो कईयों को लगता है कि शमी को एशिया कप में नयी गेंद की जिम्मेदारी साझा करने के लिए शामिल किया जाना चाहिए था.

Also Read: Asia Cup 2022: एशिया कप में 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ भिड़ेगा भारत, ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 28 अगस्त को

एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर तक दुबई और शारजाह में आयोजित किया जायेगा और पोंटिंग ने भारत को टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार बताया. पोंटिंग ने कहा, एशिया कप ही नहीं बल्कि किसी भी टूर्नामेंट में भारत को पछाड़ना हमेशा ही मुश्किल होता है, लेकिन मुझे लगता है कि हर बार हम टी-20 विश्व कप के बारे में बात करते हैं जो आने ही वाला है और इसमें भी भारत मजबूत टीम होगी. उन्होंने कहा, उनकी टीम में गहराई निश्चित रूप से अन्य टीमों से कहीं बेहतर है और मुझे लगता है कि भारत एशिया कप जीतेगा.

रोमांचक होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच एक दशक से द्विपक्षीय श्रृंखला आयोजित नहीं हुई है. उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो हमें इसकी कमी महसूस हुई है, ऐसा नहीं है क्या? जरा पिछले 15 या 20 साल को देखो. उन्होंने कहा, क्रिकेट प्रशंसक के तौर पर जब भी इस तरह की भिड़ंत होती है तो हमेशा इन्हें बैठकर देखना अच्छा लगता है क्योंकि इसमें थोड़ा उत्साह अधिक होता है. पोंटिंग ने कहा, प्रतिद्वंद्विता की बात आती है तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट क्रिकेट शीर्ष पर है. मुझे पूरा भरोसा है कि भारत और पाकिस्तान के लोग भी इसके बारे में यही कहेंगे.

Also Read: क्या पाकिस्तान एशिया कप में भारत को 3-0 से हरा पायेगा, कप्तान बाबर आजम ने इस सवाल का दिया यूनिक जवाब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version