भारत में आयोजित विश्व कप 2023 अभियान अपने अंतिम चरण के बिल्कुल करीब है. विश्व कप के दौरान कुल खेले जाने वाले 48 मुकाबलों में से 39 मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारत ने अपने कुल नौ में से आठ मुकाबले खेल लिए हैं और सभी मुकाबलों में भारतीय टीम विजय रही है. भारतीय टीम ने सबसे पहले सेमीफाइनल में जगह बनाई और पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर पूरी तरह से काबिज हो गई है. भारतीय टीम इस साल खेले जा रहे विश्व कप में ट्रॉफी के लिए प्रबल दावेदारी पेश कर रही है. भारतीय टीम का आखिरी लीग मुकाबला 12 नवंबर को नीदरलैंड के साथ है. जिसके बाद भारतीय टीम अपना पहला सेमीफाइनल मुकाबला, 15 नवंबर को पॉइंट्स टेबल पर काबिज चौथे नंबर वाली टीम के साथ खेलेगी. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 16 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा. पहले और दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली टीमें 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अब एक टीम की जगह सेमीफाइनल के लिए शेष बची है. उम्मीद की जा रही है न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली आखिरी टीम होगी.
संबंधित खबर
और खबरें