Virat Kohli का एग्रेसन भारत की इस महिला क्रिकेटर को है खूब पसंद, मोबाइल में देखती है यही वीडियो
Virat Kohli जब मैदान पर होते हैं तो अपनी आक्रामकता से सभी को प्रभावित करते हैं. खासकर जब वह फिल्डिंग कर रहे होते हैं. भारतीय महिला टीम की राधा यादव को भी उनका यह एग्रेसन काफी पसंद है.
By AmleshNandan Sinha | March 4, 2024 5:59 PM
विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट की दुनिया में एक जाना-माना नाम है. मैदान पर उनकी आक्रामकता उनके साथी खिलाड़ियों को भी बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा देती है. विराट केवल पुरुष क्रिकेटरों की ही प्रेरणा नहीं है, वह कई महिला क्रिकेटर्स के भी प्रेरणास्रोत हैं. हाल ही में महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की जेमिमा रोड्रिग्ज ने खुलासा किया कि उनकी टीम की साथी राधा यादव को विराट कोहली का एग्रेसन काफी पसंद है और उनके एग्रेसन का वीडियो यूट्यूब पर हमेशा देखते रहती हैं. उनके यूट्यूब प्लेलिस्ट में ‘विराट कोहली एग्रेसन वीडियो’ सेव किया हुआ है. विराट कोहली इन दिनों छुट्टी पर चल रहे हैं. उन्होंने भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की शुरुआत में ही पारिवारिक कारणों से छुट्टी ले ली थी. बाद में पता चला कि वह दूसरे बच्चे के पिता बने हैं.
Virat Kohli News: राधा क्यों देखती हैं विराट का वीडियो
जियो सिनेमा की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में जेमिमा रोड्रिग्स ने खुलासा किया कि मैं अपने साथी खिलाड़ी राधा यादव के फोन पर गाना सुन रही थी, तब मैंने देखा कि उनकी प्लेलिस्ट में ‘विराट कोहली का एग्रेसन वीडियो’ सेव है. राधा हर मैच से पहले वह वीडियो देखती हैं. राधा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि हां वह हर मैच से पहल विराट (Virat Kohli) के एग्रेसन वाला वीडियो देखती हैं. यह मुझे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है.
What's the story behind pre-match routines of watching @imVkohli videos 🤔
Purple Cap holder Radha Yadav tells Jemimah Rodrigues 😃👌 – By @RajalArora
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2024
Virat Kohli News: दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर
महिला प्रीमियर लीग की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को गुजरात जायंट्स को हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ दिल्ली की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने अपने कप्तान मेग लैनिंग के अर्द्धशतक के दम पर 163 रन बनाए. जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 138 रन ही बना सकी और 25 रन से यह मुकाबला हार गई.
Virat Kohli News: राधा यादव ने चटकाए 3 विकेट
इस मुकाबले में राधा यादव ने शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट चटकाए. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में केवल 20 रन लुटाए. जेश जोनासेन ने भी तीन विकेट हासिल किए. गुजरात की यह लगातार चौथी हार थी और यह टीम अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई है. दिल्ली के बाद दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम है और इस टीम ने भी अपने चार में से तीन मुकाबले जीते हैं. तीसरे और चौथे नंबर पर यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें हैं. दोनों ने अपने चार में से दो-दो मुकाबले जीते हैं.
Virat Kohli News: विराट ने भारतीय टीम को दी जीत की बधाई
अब विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें तो इस स्टार भारतीय बल्लेबाज ने भारतीय टीम को चौथे टेस्ट में जीत की बधाई दी थी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि हमारी युवा टीम ने अभूतपूर्व श्रृंखला जीती है. धैर्य, दृढ़ संकल्प और लचीलापन दिखाई दिया. सभी को बधाई. भारत ने पांच मैचों की सीरीज में अब तक तीन मुकाबले जीत लिए हैं इस प्रकार आखिरी मुकाबला, जो सात मार्च से शुरू होगा, वह एक औपचारिकता मात्र है. हालांकि भारत उसे भी जीतकर टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचने का प्रयास करेगा.