इस भारतीय स्टार गेंदबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर डाला कमाल, 9 गेंदों पर झटके 5 विकेट

भारतीय स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अभी खेले जा रहे घरेलू क्रिकेट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने घरेलू टीम की तरफ से खेल रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार ने अपनी गेंदबाजी से तबाही मचाते हुए 9 गेंदों पर 5 विकेट झटक लिए.

By Vaibhaw Vikram | October 27, 2023 9:30 AM
an image

भारतीय टीम इस समय अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेल रही है, जिसमें भारतीय टीम ने शुरुआती खेले गए पांच मैचों में जीत हासिल कर ली है. भारतीय टीम बेहतरीन लय में नजर आ रही है. भारत का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ है.

विश्व कप 2023 के अलावा भारत में अन्य घरेलू टूर्नामेंट भी खेले जा रहे हैं. भारत में टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेली जा रही है, जिसमें स्टार प्लेयर धमाल मचा रहे हैं.

इनमें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से तबाही मचाते हुए 9 गेंदों पर 5 विकेट झटक लिए.

भुवनेश्वर उत्तर प्रदेश के लिए खेल रहे. उन्होंने बुधवार को कर्नाटक के खिलाफ 3.3 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.

भुवी ने यह पांचों विकेट सिर्फ 9 गेंदों पर लिए. दरअसल, 197 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए कर्नाटक ने 113 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे.

फिर भुवी ने पारी का 19वां ओवर किया, जिसकी पहली और तीसरी बॉल पर विकेट लेकर मैच में अपनी टीम को 40 रनों से जीत दिलाई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version