थोड़ा और भैया! धोनी रिटायर के रिटायरमेंट पर संजू सैमसन की अपील, वीडियो हुआ वायरल

MS Dhoni retirement: भारतीय क्रिकेट दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी अपने रिटायरमेंट के बाद से लगातार आईपीएल खेल रहे हैं. लेकिन हर बार उनका आखिरी आईपीएल माना जाता है. इस पर संजू सैमसन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं, कि भैया एक बार और.

By Anant Narayan Shukla | February 20, 2025 7:22 AM
an image

MS Dhoni retirement: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने बुधवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एमएस धोनी की पारी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज “थोड़ा और” जारी रखें. जब लोग आईपीएल से धोनी के संन्यास की चर्चा करते हैं तो उनके दिमाग में क्या चलता है, इस बारे में बात करते हुए सैमसन ने कहा, “जब धोनी आईपीएल में खेल रहे होते हैं, तो लोग यही बात करते रहते हैं कि वह कब संन्यास ले रहे हैं, लेकिन मेरे दिमाग में आता है कि “थोड़ा और भैया”.

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ आने वाला आईपीएल सीजन धोनी के लिए आखिरी होगा या नहीं, यह अनिश्चित है. लेकिन 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से उनके संन्यास के बाद से ही इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि दिग्गज आईपीएल करियर से कब पर्दा उठाएंगे, जिसमें उन्होंने कप्तान के तौर पर पांच ट्रॉफी जीती हैं.

2025 सीजन से पहले, धोनी को सीएसके ने 4 करोड़ रुपये में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया था. आईपीएल ने पिछले साल की नीलामी से पहले एक नया नियम पेश किया था, जिसके तहत फ्रेंचाइजी को अनकैप्ड श्रेणी में खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलती है, अगर उन्होंने पांच साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है.

2020 में अपने संन्यास के बाद से, धोनी केवल आईपीएल में ही दिखाई दिए हैं. 2024 सीजन में, उन्होंने 220 की स्ट्राइक रेट और 161 रन की औसत से 161 रन बनाए. 11 पारियों के बाद 53.66 की औसत से रन बनाने वाले धोनी आठ बार नाबाद रहे और पांच बार के चैंपियन के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई.

धोनी आईपीएल इतिहास में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 264 मैचों और 229 पारियों में 39.12 की औसत, 137.53 की स्ट्राइक रेट और 24 अर्द्धशतक के साथ 5.243 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84* है. CSK के अलावा, उन्होंने 2016-17 से राइजिंग पुणे सुपरजायंट (RPG) के लिए भी खेला, जो अब बंद हो चुकी फ्रेंचाइजी है.

UP Warriorz vs Delhi Capitals: आखिरी ओवर में दिल्ली ने छीनी बाजी, यूपी को दी सात विकेट से मात

IND vs BAN: दुबई की पिच पर गेंदबाजों की बोलेगी तूती या बल्लेबाजों की होगी बल्ले-बल्ले

ANI के इनपुट के साथ.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version