टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज को अपना आदर्श मानते हैं युवा तिलक वर्मा, टी20 में जड़ा पहला अर्धशतक

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपने टी20 डेब्यू में कमाल का प्रदर्शन कर सभी चौंका दिया है. रविवार को तिलक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने इंटरनेशनल टी20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया. इस मैच में वह टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

By AmleshNandan Sinha | August 7, 2023 6:08 PM
an image

युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार शुरुआत उनके मेंटर रोहित शर्मा से लगातार मिले मार्गदर्शन की देन है. वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है.

उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में अर्धशतक जमाया हालांकि भारत यह मैच भी हार गया. मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘रोहित भैया हमेशा मुझे खेल का मजा लेने के लिए कहते हैं. वह हमेशा बताते हैं कि कैसे खेलना है.’

उन्होंने कहा, ‘बचपन से मेरी प्रेरणा सुरेश रैना भाई और रोहित भाई रहे हैं. मैं अधिकांश समय रोहित भाई के साथ बिताता हूं. पहले आईपीएल में उन्होंने कहा था कि तिलक सभी प्रारूपों में खेल सकता है और इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा.’

दूसरे मैच के बारे में उन्होंने कहा, ‘विकेट धीमा था और पहले हमें लगा कि 150-160 का स्कोर अच्छा होगा. पूरन को श्रेय जाता है जिसने शानदार बल्लेबाजी की. हमें पता था कि अगर एक विकेट मिल गया तो हम मैच बचा सकते हैं क्योंकि विकेट आसान नहीं था.’

उन्होंने कहा, ‘वेस्टइंडीज ने उम्दा गेंदबाजी की. उन्होंने तेज हवाओं का फायदा उठाया.’ अर्धशतक जमाने के बाद अपना जश्न उन्होंने रोहित की बेटी समायरा को समर्पित किया जिसके वह काफी करीब हैं. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘यह सैमी के लिए था. रोहित भाई की बेटी. मैं उसके काफी करीब हूं. मैंने उससे कहा था कि जब भी अर्धशतक या शतक बनाऊंगा तो जश्न उसके लिए होगा.’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुआत के बारे में वर्मा ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आसान नहीं है. इसमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होता है. मैदान पर और उसके बाहर अनुशासन चाहिए. अगर यह सब सही रहा तो अच्छे नतीजे मिलते हैं.’

उन्होंने भारत के कोच राहुल द्रविड़ की भी तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं अंडर 19 विश्व कप के दिनों से राहुल सर से बात कर रहा हूं. वह हमेशा कहते हैं कि अपने बेसिक्स पर डटे रहो और खेल का मजा लो.’

तिलक वर्मा ने अपने डेब्यू टी20 मैच में 22 गेंद पर 39 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. तिलक चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के भी बहुत बड़े फैन हैं. वह धोनी की खूब तारीफ करते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version